scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

फिर चलने वाली है आपकी बचत पर कैंची! RBI के फैसले का ये होगा नुकसान

फिर चलने वाली है आपकी बचत पर कैंची! RBI के फैसले का ये होगा नुकसान
  • 1/8
केंद्रीय रिजर्व बैंक कोरोना वायरस की वजह से लड़खड़ाई हुई इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए तमाम कोशिशें कर रहा है. यही वजह है कि शुक्रवार को केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने एक बार फिर कई बड़े ऐलान किए.
फिर चलने वाली है आपकी बचत पर कैंची! RBI के फैसले का ये होगा नुकसान
  • 2/8
इसमें सबसे बड़ा ऐलान रिवर्स रेपो रेट में कटौती का है.  आरबीआई ने ये फैसला बाजार में नकदी के फ्लो को बरकरार रखने के लिए लिया है. दरअसल, इससे बैंकों की ओर से आरबीआई को जमा की गई रकम पर कम ब्याज मिलेगा.
फिर चलने वाली है आपकी बचत पर कैंची! RBI के फैसले का ये होगा नुकसान
  • 3/8
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बैंक इस जमा राशि को निकाल कर अधिक मुनाफे के लिए बाजार में निवेश करेंगे. इसका मतलब ये हुआ कि बैंक ग्राहकों को लोन आसानी से देंगे.
Advertisement
फिर चलने वाली है आपकी बचत पर कैंची! RBI के फैसले का ये होगा नुकसान
  • 4/8
वहीं बाजार में नकदी की उपलब्धता बढ़ेगी.  आरबीआई के इस फैसले से नकदी का संकट तो दूर हो सकता है लेकिन ग्राहकों की बचत पर कैंची भी चल सकती है.
फिर चलने वाली है आपकी बचत पर कैंची! RBI के फैसले का ये होगा नुकसान
  • 5/8
दरअसल, रिवर्स रेपो रेट कटौती के बाद इस बात की आशंका है कि बैंक एक बार फिर आपके फिक्स्ड डिपॉजिट समेत अन्य सेविंग्स पर कटौती कर दें.
फिर चलने वाली है आपकी बचत पर कैंची! RBI के फैसले का ये होगा नुकसान
  • 6/8
इसके पीछे ये तर्क दिया जाता है कि जब बैंकों की ओर से बाजार में नकदी का फ्लो बढ़ाया जाएगा तो ये आशंका है कि ग्राहक कर्ज लेकर निवेश की ओर रुख कर सकते हैं. इससे बाजार में नकदी को बरकरार रखने का मकसद नाकाम हो सकता है.
फिर चलने वाली है आपकी बचत पर कैंची! RBI के फैसले का ये होगा नुकसान
  • 7/8
इसके अलावा बैंकों की आर्थिक सेहत भी दुरुस्त रखने के लिए बचत पर ब्याज दर में कटौती की जा सकती है.  बता दें कि फिक्स्ड डिपॉजिट या एफडी को बचत पर मुनाफे का एक पारंपरिक जरिया माना जाता है.
फिर चलने वाली है आपकी बचत पर कैंची! RBI के फैसले का ये होगा नुकसान
  • 8/8
इसके अलावा सेविंग्स अकाउंट में भी पैसे रखकर लोग मुनाफा कमाते हैं. लेकिन बीते कुछ समय से इस बचत पर बैंकों की ओर से लगातार कटौती की जा रही है. वहीं सरकार की ओर से भी कई सेविंग्स स्कीम पर कैंची चलाई गई है.
  
Advertisement
Advertisement