scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

रूस ने माना- कोरोना से मरने वालों का असल आंकड़ा 3 गुना, अब भारत से ऊपर

Putin
  • 1/5

रूस ने मान लिया है कि कोरोना से मरने वाले लोगों का असल आंकड़ा पहले जारी किए गए आंकड़े का तीन गुना है. अब तक रूस में मृतकों का आंकड़ा 55,200 के करीब था, जबकि अब बताया गया है कि देश में कोरोना से 1,86,000 लोगों की जान जा चुकी है. 

Russia
  • 2/5

news.sky.com की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को रूसी एजेंसी Rosstat ने बताया था कि पिछले साल के मुकाबले, इस साल जनवरी से नवंबर के बीच देश में मौतों की संख्या 229,700 बढ़ गई. इसके बाद रूस के उप-प्रधानमंत्री टटिआना गोलिकोवा ने कहा कि बढ़ी हुई मौतों में से 81 फीसदी के पीछे कोरोना को जिम्मेदार ठहराया. इसका मतलब हुआ कि रूस में कोरोना से 1,86,000 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, सरकार की ओर से जारी कोरोना के आंकड़ों में अपडेट नहीं किया गया है. 

Russia
  • 3/5

नए खुलासे के बाद, कोरोना से सबसे अधिक मौतों के मामले में रूस अब दुनिया का तीसरा देश बन गया है. जबकि सबसे अधिक मौतों की सूची में भारत चौथे नंबर पर आ गया है. भारत में 148,153 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. जबकि अमेरिका और ब्राजील, सबसे अधिक मौतों के मामले में पहले दो स्थान पर हैं.

Advertisement
Corona
  • 4/5

रूस के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में 30 लाख 78 हजार कोरोना केस की पुष्टि हो चुकी है. रूस में अब तक मौत के आंकड़े कम दिखाए जाने पर सवाल उठते रहे हैं. हालांकि, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि उनके यहां मौतें इसलिए कम हुईं क्योंकि देश ने महामारी को सही तरीके से हैंडल किया. हालांकि, आलोचकों का कहना है कि रूस में कोरोना के आंकड़ों में मौतों को तभी जोड़ा जाता है जब ऑटोप्सी रिपोर्ट में कोरोना को कारण बताया गया हो.

Corona
  • 5/5

दुनिया में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 8 करोड़ 16 लाख को पार कर गई है. अब तक दुनियाभर में 17,81,544 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. सिर्फ अमेरिका में 343,182 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. 

Advertisement
Advertisement