scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

रूस सबसे पहले इस देश को भेज रहा कोरोना वैक्सीन की 5 करोड़ खुराक

Coronavirus Vaccine
  • 1/5

रूस ने फैसला किया है कि वह ब्राजील को वैक्सीन की 5 करोड़ तक खुराक सप्लाई करेगा. rt.com में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, रशियन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट फंड (RDIF) ने कहा है कि नवंबर में Sputnik V वैक्सीन की डिलिवरी शुरू हो जाएगी. हालांकि, ब्राजील के रेग्यूलेटर्स की ओर से आखिरी मंजूरी अभी बाकी है.

Coronavirus Vaccine
  • 2/5

ब्राजील कोरोना वाययरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में एक है. ब्राजील में कोरोना वायरस के अब तक 4,315,858 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 131,274 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कुल मौत के मामले में यह अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है. जबकि कुल संक्रमित लोगों के मामले में यह अमेरिका और भारत के बाद तीसरे नंबर पर है.

Coronavirus Vaccine
  • 3/5

रूस की कोरोना वैक्सीन की करोड़ों खुराक के लिए ब्राजील के बहिया राज्य ने समझौता किया है, लेकिन उम्मीद है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी ब्राजील रूस के साथ करार करेगा. कई देशों की ओर से Sputnik V वैक्सीन की आलोचना के बाद रूस ने दोबारा दावा किया था कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. 

Advertisement
Coronavirus Vaccine
  • 4/5

रूस का कहना है कि वैक्सीन निर्माण को लेकर उसके पास आधारभूत संरचना पहले से तैयार थी, इसलिए कम वक्त में वह वैक्सीन तैयार करने में कामयाब हुआ. इससे पहले रशियन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट फंड (RDIF) ने कहा था कि उम्मीद है कि लैटिन अमेरिकी क्षेत्र वैक्सीन की 10 करोड़ तक खुराक प्राप्त करेगा. 

Coronavirus Vaccine
  • 5/5

RDIF का कहना है कि Sputnik V वैक्सीन लॉन्च किए जाने के बाद से अब तक विभिन्न देशों की ओर से एक अरब खुराक के ऑर्डर मिल चुके हैं. 11 अगस्त को रूस की ओर से वैक्सीन लॉन्च की गई थी. आम लोगों के लिए यह वैक्सीन जनवरी से उपलब्ध हो सकती है.
 

Advertisement
Advertisement