उन्होंने बताया, मालती देवी जो एक प्रेग्नेंट औरत है
सफदरजंग अस्तपताल के बाहर सुबह 11:00 से दिन के 3:00 बजे तक वह एंबुलेंस के
लिए इंतजार करती रही, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई.
उसके
बाद सफदरजंग अस्तपताल से मुझे फोन आया, उन्होंने मुझसे कहा, भइया आपकी
फ्री एंबुलेंस सर्विस है प्लीज आ जाइए, यहा एक महिला प्रेग्रेंट हैं और
हालात गंभीर है, उन्हें एलएनजेपी अस्पताल लेकर जाना है.