scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

फाइजर की '90% सफल वैक्सीन' बनाने वाले साइंटिस्ट ने कहा- अगले साल तक सामान्य होगी जिंदगी

Vaccine
  • 1/5

फाइजर कंपनी की कोरोना वैक्सीन तैयार करने वाले वैज्ञानिकों में शामिल ऊर साहीन ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि अगली सर्दी तक जिंदगी सामान्य हो जाएगी. बायोएनटेक के सीईओ ऊर साहीन ने कहा कि वैक्सीन की सफलता के लिए जरूरी है कि अगले साल सितंबर-अक्टूबर तक बड़े पैमाने पर लोगों को वैक्सीन दे दी जाए. बायोएनटेक ने फाइजर कंपनी के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन तैयार की है.

Vaccine
  • 2/5

बायोएनटेक के सीईओ ने यह माना है कि अगले कुछ महीने मुश्किल रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि क्लिनिकल ट्रायल में वैक्सीन 90 फीसदी सफल रही. लेकिन इसका असर कोरोना की मौजूदा लहर पर देखने को नहीं मिलेगा.

Vaccine
  • 3/5

पिछले हफ्ते फाइजर कंपनी ने वैक्सीन की सफलता का ऐलान किया था. लेकिन ट्रायल से जुड़े अन्य डेटा को जुटाने का काम अभी जारी है जिससे वैक्सीन के सुरक्षित होने की पुष्टि की जाएगी.

Advertisement
Vaccine
  • 4/5

बायोएनटेक के सीईओ ने बीबीसी के शो में कहा कि अगर सबकुछ सही से आगे बढ़ता रहा तो इसी साल के आखिर में वैक्सीन की डिलिवरी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य अगले साल अप्रैल तक 30 करोड़ खुराक की डिलिवरी करने का है. 

Vaccine
  • 5/5

ऊर साहीन ने यह भी बताया कि फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन के साइ़ड इफेक्ट के तौर पर हल्का से लेकर मध्यम दर्द की शिकायतें मिली हैं. हालांकि, इंजेक्शन लगाए जाने की जगह से ये दर्द कुछ दिनों में गायब हो गया. कुछ लोगों को हल्का से मध्यम बुखार भी हुआ.

Advertisement
Advertisement