कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए ब्रिटेन में वैज्ञानिक एक प्रयोग करने जा रहे हैं. यहां एक अमेरिकी कंपनी ने योजना बनाई है कि करीब 24 लोगों को आनुवांशिक रूप से बदलाव किए गए कोरोना वायरस से संक्रमित किया जाएगा और इसके जरिए 'लाइव' वैक्सीन तैयार की जाएगी.
डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस में आनुवांशिक बदलाव करके पहले उसे 'कमजोर' किया जाएगा और फिर इससे वॉलेंटियर्स को संक्रमित किया जाएगा. कोडाजेनिक्स नाम की कंपनी यह प्रयोग इस साल के अंत तक लंदन में करेगी.
इससे पहले कोडाजेनिक्स कंपनी ने कहा था कि जीवित वायरस का ट्रायल जानवरों पर किया गया था जिसका रिजल्ट बढ़िया रहा. जीवित वायरस के जरिए जो वैक्सीन तैयार की जाती है उससे पैदा हुई इम्यूनिटी नेचुरल तौर से संक्रमित व्यक्ति की तरह ही होती है. हालांकि, इससे काफी खतरा भी हो सकता है.
द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में लाइव वायरस से संक्रमित किए जाने का ट्रायल होगा. संक्रमित करने के बाद वॉलेंटियर्स को क्वारनटीन करके रखा जाएगा. हालांकि, ऐसा समझा जाता है कि अभी सरकारी एजेंसियों से कंपनी को मंजूरी नहीं मिली है और अप्रूवल हासिल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.