scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

सोफिया रोबोट कोरोना मरीजों से करेगी बातें और दूर करेगी अकेलापन

Sophia robot take care of Corona Patients
  • 1/8

मैं किसी भी बीमार या बुजुर्ग इंसान का ख्याल रख सकती हूं. ये बात एक सोशल रोबोट ने तब कही जब उसके लैब में उससे पूछा गया कि कोरोना महामारी में बहुत से लोग बीमार हैं. अब सोफिया रोबोट को बनाने वाली कंपनी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का ध्यान रखने के लिए उसका उत्पादन बढ़ाना चाहती है. आइए जानते हैं कि ये रोबोट किस तरह के काम कर सकती है. (फोटोःरॉयटर्स)

Sophia robot take care of Corona Patients
  • 2/8

सोफिया (Sophia) एक ह्यूमेनॉयड रोबोट है, जो बात कर सकती है. मेंटल थैरेपी दे सकती है. क्योंकि इसके अंदर इस तरह का प्रोग्राम किया गया है जिससे ये मरीज का अकेलापन दूर कर सकती है. यानी कोरोना से संक्रमित मरीजों के साथ अगर ये बातें करे तो उन्हें अकेलापन महसूस नहीं होगा. साथ ही ये कई तरह के फेस एक्सप्रेशन भी दे सकती है. (फोटोःरॉयटर्स)

Sophia robot take care of Corona Patients
  • 3/8

सोफिया (Sophia) को पहली बार साल 2016 में लोगों के सामने लाया गया था. इसे बनाने वाली कंपनी हैन्सन रोबोटिक्स ने कहा कि इस साल की पहले छमाही में हम चार सोफिया (Sophia) जैसे रोबोट्स को कोरोना मरीजों की तीमारदारी के लिए भेजेंगे. हैन्सन रोबोटिक्स कंपनी हॉन्गकॉन्ग में स्थित है. अगर ये प्रयोग सफल होता है तो इससे चिकित्साकर्मियों की कमी पूरी हो सकेगी और मेडिकल स्टाफ को मदद भी मिलेगी. (फोटोःरॉयटर्स)

Advertisement
Sophia robot take care of Corona Patients
  • 4/8

हैन्सन रोबोटिक्स के फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव डेविड हैन्सन कहते हैं कोरोना काल में पूरी दुनिया को ज्यादा से ज्यादा ऑटोमेशन की जरूरत है, ताकि दुनिया सुरक्षित रह सके. समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते समय डेविड हैन्सन अपनी प्रयोगशाला में सोफिया (Sophia) जैसे कई रोबोट्स के सर और धड़ से घिरे हुए थे. (फोटोःरॉयटर्स)

Sophia robot take care of Corona Patients
  • 5/8

डेविड ने कहा कि सोफिया (Sophia) और हैन्सन (Hanson) रोबोट्स कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं. अस्पतालों और क्वारनटाइन सेंटर्स में भर्ती मरीजों का अकेलापन दूर कर सकते हैं. उन्हें बीमारी के अवसाद से बाहर निकालने में मदद कर सकते हैं. सामाजिक रूप से कटे हुए लोगों से बातचीत करने के लिए ये रोबोट्स बेहतरीन हैं. (फोटोःरॉयटर्स)

Sophia robot take care of Corona Patients
  • 6/8

डेविड ने बताया कि वो साल 2021 में सोफिया (Sophia) जैसे हजारों रोबोट्स बेचने की तैयारी में हैं. डेविड कहते हैं कि वो छोटे और बड़े दोनों रोबोट्स बेचेंगे. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि वो इस साल कितने रोबोट्स बेच पाएंगे. क्योंकि ये उनकी कंपनी को मिले ऑर्डर पर निर्भर करता है. (फोटोःरॉयटर्स)

Sophia robot take care of Corona Patients
  • 7/8

सोशल रोबोटिक्स के प्रोफेसर और सोफिया (Sophia) को बनाने वाली टीम में शामिल जोहान हूर्न कहते हैं कि टेक्नोलॉजी इंसानी भावनाओं को समझने और उसके हिसाब से प्रतिक्रियाएं देने में अभी बहुत पीछे है, लेकिन कोरोना काल में सोफिया (Sophia) जैसे रोबोट्स सच में मददगार साबित हो सकते हैं. इससे इंसानों और रोबोट्स के बीच एक नया रिश्ता बनेगा. यह भविष्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. (फोटोःरॉयटर्स)

Sophia robot take care of Corona Patients
  • 8/8

हैन्सन रोबोटिक्स इस साल एक नया रोबोट लॉन्च करने जा रहा है. इसका नाम है ग्रेस (Grace). इसे हेल्थकेयर सेक्टर के लिए ही बनाया गया है. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रोबोटिक्स के अनुसार पिछले साल महामारी के दौरान पूरी दुनिया में रोबोटिक्स के बाजार में 32 फीसदी का इजाफा आया है. हो सकता है कि कुछ इंसान रोबोट्स से डरते हो लेकिन सोफिया (Sophia) कहती है कि लोगों को खुद से डरना चाहिए, रोबोट्स से नहीं. (फोटोःरॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement