scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना महामारी: 93,000 जानवरों को क्यों मारने जा रहा है स्पेन

कोरोना महामारी: 93,000 जानवरों को क्यों मारने जा रहा है स्पेन
  • 1/8
कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के डर से स्पेन एक लाख के करीब मिंक ( स्तनपायी जीव) को मारने जा रहा है. स्पेन ने एक फार्म में करीब 90 जानवरों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद ये फैसला किया है. 
कोरोना महामारी: 93,000 जानवरों को क्यों मारने जा रहा है स्पेन
  • 2/8
स्थानीय प्रशासन ने शुरुआत में जानवरों को अलग रखने के आदेश दिए थे. हालांकि, कई दौर की टेस्टिंग में करीब 80 फीसदी जानवरों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए. इसके बाद, प्रशासन ने फार्म के जानवरों को मारने का फैसला ले लिया.
कोरोना महामारी: 93,000 जानवरों को क्यों मारने जा रहा है स्पेन
  • 3/8
एरागॉन इलाके के ला पुएबला डे वालवार्दे गांव की फार्म को 22 मई के बाद से ही आइसोलेशन में रखा गया था. यहां के सात कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. एरागॉन प्रशासन ने कहा है कि राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य कानून के तहत उसे 92,700 मिंक को मारने जैसा कड़ा कदम उठाना पड़ रहा है.
Advertisement
कोरोना महामारी: 93,000 जानवरों को क्यों मारने जा रहा है स्पेन
  • 4/8
एरागॉन के कृषि एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख जैक्विन ओलोना ने कहा, इस बात के कोई सबूत नहीं है कि ये वायरस कर्मचारियों से जानवरों में फैला या फिर जानवरों से कर्मचारियों में.
कोरोना महामारी: 93,000 जानवरों को क्यों मारने जा रहा है स्पेन
  • 5/8
स्पेन की न्यूज एजेंसी यूरोपा प्रेस से ओलोना ने कहा, हमें इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि इन जानवरों में वायरस मौजूद है और जानवरों के बीच कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है. उन्होंने कहा कि 90,000 से ज्यादा जानवरों को मारने का मकसद यही है कि लोगों की सेहत को कोई खतरा पैदा ना हो.
कोरोना महामारी: 93,000 जानवरों को क्यों मारने जा रहा है स्पेन
  • 6/8
अभी तक कुछ स्टडीज से ये पता चला है कि बिल्ली और कुत्तों समेत कुछ जानवरों में कोरोना संक्रामक हो सकता है. हालांकि, जानवरों से इंसानों में कोरोना के ट्रांसमिशन को लेकर कोई पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. शोधकर्ता अभी इस पर स्टडी कर रहे हैं.
कोरोना महामारी: 93,000 जानवरों को क्यों मारने जा रहा है स्पेन
  • 7/8
मिंक के फरों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है. नीदरलैंड्स जो दुनिया में मिंक के फरों का सबसे बड़ा निर्यातक है, उसने 6 जून से लेकर अब तक हजारों की संख्या में इस जानवर को मारा है. कृषि मंत्रालय के जारी बयान के मुताबिक, यहां की 24 मिंक फार्म में कोरोना संक्रमण का पता चला है. इनमें काम करने वाले कई कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी तक 23 फार्म के सभी जानवरों को मार दिया गया है.
कोरोना महामारी: 93,000 जानवरों को क्यों मारने जा रहा है स्पेन
  • 8/8
डच सरकार ने मिंक फार्म के लिए हाइजीन प्रोटोकॉल सख्त कर दिए हैं. टेस्टिंग अनिवार्य करने के साथ इनके ट्रांसपोर्ट पर भी बैन लगा दिया गया है. 2024 तक यहां सारी मिंक फार्मिंग को बंद करने की योजना है.
Advertisement
Advertisement