scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

OFB ने बनाया ये हाईटेक टेंट, कहीं भी लगाओ, दो कोरोना मरीज का इलाज करो

OFB ने बनाया ये हाईटेक टेंट, कहीं भी लगाओ, दो कोरोना मरीज का इलाज करो
  • 1/7
कोरोना को रोकने के लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है. अब आयुध फैक्ट्री बोर्ड (Ordinance Factory Board) ने एक ऐसा टेंट तैयार किया है. जिसमें दो मरीजों का इलाज आसानी से किया जा सकता है.

OFB ने बनाया ये हाईटेक टेंट, कहीं भी लगाओ, दो कोरोना मरीज का इलाज करो
  • 2/7
दरअसल देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में अगर आने वाले दिनों में तेजी से मामले बढ़ते हैं तो फिर अस्पताल में बेड कम पड़ सकते हैं. इसी को ध्यान में रखकर आयुध फैक्ट्री बोर्ड ने सभी मेडिकल सुविधाओं से लैस इस टेंट को तैयार किया है.
OFB ने बनाया ये हाईटेक टेंट, कहीं भी लगाओ, दो कोरोना मरीज का इलाज करो
  • 3/7
ओएफबी की इकाई आयुध उपकरण फैक्ट्री कानपुर ने इसे बनाया है. इसमें दो मरीजों का आइसोलेशन और क्वारनटीन आसानी ने किया जा सकता है. टेंट के अंदर आसानी से दो बेड लगाने की सुविधा है.
Advertisement
OFB ने बनाया ये हाईटेक टेंट, कहीं भी लगाओ, दो कोरोना मरीज का इलाज करो
  • 4/7
9.55 वर्गमीटर के फ्लोर एरिया वाला यह टेंट वाटरप्रूफ फैब्रिक, स्टील और एल्युमीनियम अलॉय से तैयार किया गया है. सबसे खास बात यह है कि इस टेंट को कहीं भी लगाकर मरीज का इलाज किया जा सकता है.
OFB ने बनाया ये हाईटेक टेंट, कहीं भी लगाओ, दो कोरोना मरीज का इलाज करो
  • 5/7
इस टेंट को सैनिटाइज करना काफी आसान है. साथ ही इसमें वेंटिलेशन का भी ख्याल रखा गया है. इस टेंट को तैयार करने वालों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में इसका आपात स्थिति में इस्तेमाल किया जा सकता है.
OFB ने बनाया ये हाईटेक टेंट, कहीं भी लगाओ, दो कोरोना मरीज का इलाज करो
  • 6/7
फिलहाल रोजाना 100 ऐसे टेंट बनाए सकते हैं और जरूरत पर हजारों की संख्या में ऐसे टेंट तैयार किए जा सकते हैं. आयुध फैक्ट्री देहरादून ने भी पैडल के जरिये चलने वाला हैंड वॉश सिस्टम बनाया है.
OFB ने बनाया ये हाईटेक टेंट, कहीं भी लगाओ, दो कोरोना मरीज का इलाज करो
  • 7/7
इस टेंट में दो बेड के अलावा मेडिकल संबंधी तमाम उपकरण आसानी से रखे जा सकेंगे. इसके अलावा अलग-अलग तापमान में भी किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी. इसकी निर्माण लागत करीब 30 हजार रुपये है.
Advertisement
Advertisement