सबसे पहले वहां चलते हैं, जहां से बीमारी फैली
चीन में इस समय तीन टीकों का ह्यूमन ट्रायल चल रहा है. आइए जानते हैं ये वैक्सीन कौन-कौन से हैं...
1. AD5-nCoV वैक्सीन
चीन की कंपनी कैंसिनो बॉयोलॉजिक्स ने 16 मार्च से ही अपने परीक्षण शुरू कर दिए थे. कैंसिनो के साथ चीन के एकेडमी ऑफ मिलिट्री मेडिकल साइंसेज और इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी भी काम कर रही है. इस कंपनी ने कोरोना के इलाज में वायरस को काटने के लिए वायरस का उपयोग किया है. इंसान के शरीर में आंखों, सांस की नली, फेफड़े, आंतों और नर्वस सिस्टम में संक्रमण का कारण बनने वाले वायरस एडेनोवायरस का उपयोग किया जा रहा है. चीन इस एडेनोवायरस को शरीर में डालकर कोशिका के उस प्रोटीन के सक्रिय कर देगा जो कोरोना वायरस से लड़ेगा. इससे इम्यूनिटी भी बढ़ेगी. (फोटोः रॉयटर्स)