scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना की 'सफल भविष्यवाणी' करने वाली ज्योतिषी बोलीे- 2026 में खत्म होगा चक्र

Coronavirus
  • 1/7

ब्रिटेन की सबसे प्रसिद्ध ज्योतिषी ने कोरोना का मामला सामने आने से करीब एक साल पहले ही महामारी की भविष्यवाणी कर दी थी और उन्होंने इसके लिए महत्वपूर्ण तारीख भी जारी कर दी थी. अब 56 साल की ज्योतिषी जेसिका एडम्स ने बताया है कि कोरोना महामारी आगे किस तरह चलने वाली है. 

Coronavirus
  • 2/7

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योतिषी जेसिका एडम्स का कहना है कि ब्रिटेन में कोरोना अगले साल तक खत्म हो जाएगा. दिलचस्प बात ये है कि जेसिका ने न सिर्फ कोरोना जैसी महामारी की भविष्यवाणी एक साल पहले कर दी थी, बल्कि महामारी के हिसाब से उन्होंने खुद की जिंदगी भी बदल दी थी.

Coronavirus
  • 3/7

जेसिका एडम्स ने कोरोना की भविष्यवाणी करने के बाद अपने काम का समय आधा कर लिया था और डायरी से आने वाले दिनों के हर प्रोग्राम कैंसिल कर दिए थे. मार्च में एक खास दोस्त के लिए उन्होंने डिनर पार्टी का प्लान रखा था, जिसे उन्होंने रद्द कर दिया था. 

Advertisement
Coronavirus
  • 4/7

जेसिका ने लंदन में अपना घर छोड़ दिया था और तस्मानिया में रहने चली गई थीं. फिलहाल वह तस्मानिया में अकेले ही रह रही हैं और उनके साथ दो कुत्ते और एक मुर्गी रहती है. 

Coronavirus
  • 5/7

कोरोना महामारी शुरू होने से एक साल पहले जेसिका ने यह भी कहा था कि 10 जनवरी 2020 की तारीख बेहद अहम होगी. बाद में इसी दिन कोरोना से पहली मौत की पुष्टि हुई थी.

Coronavirus
  • 6/7

हालांकि, जब जेसिका ने महामारी की भविष्यवाणी की थी कि तब ज्यादातर लोगों ने उन्हें नजरअंदाज किया था या फिर उनकी बातों को फर्जी करार दिया था. 

Coronavirus
  • 7/7

जेसिका का यह भी कहना है कि इस साल क्रिसमस के चार दिन पहले चीजें बदल जाएंगी. जेसिका कहती हैं कि हमलोग फिलहाल बिना युद्ध के ही दूसरे विश्व युद्ध के बाद जैसी स्थिति में हैं. ऐतिहासिक चक्र दोहरा रहा है और हम मध्य में हैं. यह 2026 में खत्म होगा. उन्होंने कहा कि पूरा परिवर्तन होने जा रहा है. सबकुछ बदल जाएगा.

Advertisement
Advertisement