scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

मुस्लिम विरोधी पोस्ट पर भारतीयों से नाराज थीं UAE की राजकुमारी, कही ये बात

मुस्लिम विरोधी पोस्ट पर भारतीयों से नाराज थीं UAE की राजकुमारी, कही ये बात
  • 1/9
पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना वायरस महामारी के दौर में कथित इस्लामोफोबिया को लेकर यूएई-भारत के रिश्ते में दरार पड़ती नजर आ रही थी. संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले भारतीयों की मुस्लिम विरोधी सोशल मीडिया पोस्ट से विवाद और गर्म हो गया. यहां तक कि यूएई में भारत के राजदूत पवन कपूर को सामने आना पड़ा और उन्होंने भारतीयों को कड़ी हिदायत दी.
मुस्लिम विरोधी पोस्ट पर भारतीयों से नाराज थीं UAE की राजकुमारी, कही ये बात
  • 2/9
हेंद कासिमी नाम की यूएई की एक राजकुमारी ने कड़े शब्दों में चेतावनी दे डाली कि अगर भारतीयों ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाली टिप्पणियां कीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. भारत में भी यह मामला जोर शोर से उठने लगा क्योंकि लाखों की संख्या में भारतीय यूएई में काम करते हैं. यहां तक कि यूएई में हिन्दी को तीसरी आधिकारिक भाषा का दर्जा मिला हुआ है. बात होने लगी कि क्या इससे प्रधानमंत्री मोदी की उस कोशिश को झटका लगा है जिसके तहत उन्होंने खाड़ी के देशों के साथ भारत के संबंध ऐतिहासिक रूप से मजबूत बनाए थे.  
मुस्लिम विरोधी पोस्ट पर भारतीयों से नाराज थीं UAE की राजकुमारी, कही ये बात
  • 3/9
इन्हीं सारी बहसों के बीच एक बार फिर से राजकुमारी हेंद कासिमी सामने आईं और कहा कि यूएई और भारत पुराने दोस्त हैं और दोनों देशों के संबंधों पर इन घटनाओं का कोई असर नहीं पड़ेगा. यूएई की राजकुमारी ने मंगलवार को ट्वीट किया, भारत और यूएई पुराने दोस्त हैं और कुछ अज्ञानी चरमपंथियों की वजह से दोनों देशों के संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हमें नफरत की जगह प्यार की मिसाल देनी होगी. जिसे हम बना सकते हैं, उसे बर्बाद क्यों करना? इसके अलावा, मुझे बॉलीवुड फिल्में और चीज नान इतना पसंद है कि मैं इनसे दूर नहीं रह सकती हूं.
Advertisement
मुस्लिम विरोधी पोस्ट पर भारतीयों से नाराज थीं UAE की राजकुमारी, कही ये बात
  • 4/9
यूएई की राजकुमारी ने एक ट्वीट में लिखा, मैंने प्यार के ही रास्ते पर चलने का फैसला किया है, नफरत के बोझ को बर्दाश्त करना मुश्किल है. वक्त के साथ हमें एहसास होता है कि जो नफरत करता है, नफरत उसे ही नुकसान पहुंचाती है. हमें अपने मन के द्वेष को खत्म करना होगा और अपने बीच के मतभेदों को स्वीकार करना होगा. हम खुदा नहीं हैं जो यह तय करें किसे जिंदा रहना है और किसे कामयाबी मिलनी है.
मुस्लिम विरोधी पोस्ट पर भारतीयों से नाराज थीं UAE की राजकुमारी, कही ये बात
  • 5/9
दरअसल, दिल्ली में मार्च महीने में तब्लीगी जमात के एक कार्यक्रम में शामिल हुए सैकड़ों लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए पूरे मुस्लिम समुदाय को दोषी ठहराने लगे. सोशल मीडिया पर चल रही इसी बहस को लेकर कई मुस्लिम देशों ने भारत में कथित इस्लामोफोबिया को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने भी इन घटनाक्रमों की आलोचना की और कहा कि भारत में ऐसी चीजें रुकनी चाहिए. भारत सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को बयान जारी करना पड़ा. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए भारत जन्नत है और उनके जीने के अधिकार पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
मुस्लिम विरोधी पोस्ट पर भारतीयों से नाराज थीं UAE की राजकुमारी, कही ये बात
  • 6/9
दरअसल, यूएई की राजकुमारी ने दो दिन पहले सौरभ उपाध्याय नाम के एक शख्स के मुस्लिम विरोधी ट्वीट के स्क्रीनशॉट्स शेयर कर भारतीयों को चेतावनी दी थी. राजकुमारी ने कहा था कि यूएई में धार्मिक आधार पर भेदभाव पैदा करने वाले लोगों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और ऐसे लोगों को देश से बाहर निकाल दिया जाएगा.
मुस्लिम विरोधी पोस्ट पर भारतीयों से नाराज थीं UAE की राजकुमारी, कही ये बात
  • 7/9
पिछले कुछ सालों में यूएई के साथ भारत के संबंध बेहद मजबूत हुए हैं. भारत ने जब जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किया तो इस्लामिक देश होने के बावजूद यूएई ने इस फैसले का समर्थन किया और इसे भारत का आंतरिक मामला बताया. यही नहीं, यूएई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भी नवाजा था जिस पर पाकिस्तान ने काफी ऐतराज जताया था. पाकिस्तान ने यूएई के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा था कि कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन हो रहा है जबकि यूएई पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाज रहा है. यूएई ने पाकिस्तान की धमकियों के बावजूद भारत को इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक में आमंत्रित किया था. पाकिस्तान ने बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया और इसमें शामिल नहीं हुआ.
मुस्लिम विरोधी पोस्ट पर भारतीयों से नाराज थीं UAE की राजकुमारी, कही ये बात
  • 8/9
यूएई में भारतीयों को लेकर बढ़ रही नाराजगी से पाकिस्तान खुश हो गया है. यूएई की राजकुमारी के ट्वीट के बाद पाकिस्तानी मीडिया में भारत-यूएई के संबंधों में खटास पड़ने से जुड़ीं तमाम खबरें और लेख छपे हैं. पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा है, मुस्लिमों के प्रति पूर्वाग्रहों की वजह से खाड़ी देशों के साथ भारत की दोस्ती खतरे में पड़ गई है.
मुस्लिम विरोधी पोस्ट पर भारतीयों से नाराज थीं UAE की राजकुमारी, कही ये बात
  • 9/9
यूएई में भारतीय राजदूत ने तुरंत बयान जारी कर भारतीयों को सावधान किया है कि भारत-यूएई में किसी भी तरह का भेदभाव करना उनकी मूल प्रकृति के खिलाफ है. भारतीय राजदूत पवन कुमार ने कहा कि यूएई में रह रहे सभी भारतीयों को ये बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कोरोना का कोई धर्म और नस्ल ना होने की बात कही थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement