ब्रिटेन की एक फ्लाइट में यात्रा करने वाले कम से कम सात लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. फ्लाइट में सवार लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद सभी यात्रियों को आइसोलेट रहने को कहा गया है.
टीयूआई कंपनी की फ्लाइट ग्रीस से ब्रिटेन आ रही थी. फ्लाइट में ज्यादातर वे लोग सवार थे जो छुट्टियां मनाने ग्रीस गए थे. 25 अगस्त को फ्लाइट ब्रिटेन पहुंची थी.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को एक बयान जारी कर फ्लाइट में सवार लोगों के संक्रमित होने की जानकारी दी. संक्रमित पाए गए सात लोग, तीन अलग-अलग ग्रुप से हैं.
अधिकारियों ने कहा है कि फ्लाइट में सवार सभी यात्री को समझना चाहिए कि वे कोरोना संक्रमित व्यक्ति के क्लोज कॉन्टैक्ट में आ चुके हैं और उन्हें आइसोलेट रहने की जरूरत है. हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारी सभी यात्रियों से अब संपर्क करने की तैयारी भी कर रहे हैं.