scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

अमेरिका में चार्टर फ्लाइट से कोरोना वैक्सीन की डिलीवरी शुरू, बनाए गए सूटकेस जैसे बॉक्स

united airlines
  • 1/5

अमेरिका में कोरोना वैक्सीन के वितरण के लिए चार्टर फ्लाइट्स शुरू की गई हैं. यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान से फाइजर की कोरोना वैक्सीन को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा रहा है. बता दें कि कुछ ही दिन पहले फाइजर ने कहा था कि उसकी कोरोना वैक्सीन 95 फीसदी प्रभावी है.

united airlines
  • 2/5

फाइजर कंपनी की योजना के मुताबिक, अमेरिका में वैक्सीनेशन सेंटर के बिल्कुल पास तक फ्लाइट्स से ही वैक्सीन की डिलीवरी की जाएगी. हालांकि, डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर से वैक्सीनेशन सेंटर तक कोरोना वैक्सीन पहुंचने में तीन दिन तक का समय लग सकता है.
 

COVID 19 vaccines
  • 3/5

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट्स से वैक्सीन का भेजा जाना, ग्लोबल सप्लाई और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए एक अहम तैयारी है. उम्मीद है कि दिसंबर के आखिरी दिनों में अमेरिका में वैक्सीनेशन शुरू कर दी जाएगी. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन जल्द ही वैक्सीन को मंजूरी दे सकती है. 

Advertisement
COVID 19 vaccines
  • 4/5

वैक्सीन की सप्लाई के लिए यूनाइटेड एयरलाइंस को फ्लाइट्स में अतिरिक्त बर्फ रखने के लिए भी मंजूरी दे दी गई है. फाइजर की वैक्सीन को माइनस 70 डिग्री सेल्सियस पर रखना होता है. वैक्सीन की सप्लाई के लिए फाइजर ने सूटकेस के आकार के बॉक्स भी तैयार किए हैं जिनमें सूखे बर्फ के साथ वैक्सीन को रखा जाएगा. 

COVID 19
  • 5/5

फाइजर ने इससे पहले कहा था कि अमेरिका और यूरोप के कंपनी के स्टोर में पहले से वैक्सीन की लाखों खुराकें मौजूद हैं, इसलिए डिस्ट्रीब्यूशन की तैयारी का जा रही है ताकि मंजूरी मिलते ही वैक्सीनेशन शुरू हो सके. कंपनी एक दिन में 20 फ्लाइट्स से वैक्सीन की डिलीवरी कर सकती है. 

Advertisement
Advertisement