scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

घर में चल रही थी शादी की तैयारियां, कोरोना के चलते डोली की जगह उठी दंपती की अर्थी

Bareilly.
  • 1/5

जैसे-जैसे कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे कोरोना के दंश से हंसती खेलती जिंदगियों में मातम पसरता जा रहा है. यूपी के बरेली में कोरोना ने एक परिवार को कभी न भूलने वाला दर्द दिया है. बरेली कॉलेज के प्रोफेसर और उनकी पत्नी की कोरोना से मौत हो गई. सबसे दुखद पहलू ये है कि इसी 2 मई को उनकी बेटी की शादी है. अब जहां घर में शहनाइयां बजनी थी अब वहां मौत का मातम पसरा हुआ है. (प्रतीकात्मक फोटो)

up
  • 2/5

कोरोना काल कई हंसती खेलती जिंदगियों को लील गया है. उस परिवार के हंसने-मुस्कुराने वाले दंपति की कोरोना के चलते मौत हो गई. इनकी मुस्कुराहट के साथ ही एक पूरे परिवार की खुशियों पर भी ग्रहण लग गया. डॉक्टर भृतेन्दु शर्मा बरेली के प्रसिद्ध बरेली कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर थे और उनकी पत्नी घर संभालती थी. उनका भरा पूरा परिवार था. उनके दो बेटे और दो बेटी हैं. वे सभी अपने पैरों पर खड़े हैं. 

up college
  • 3/5

डॉ भृतेन्दु शर्मा की बेटी कनक शाहजहांपुर में बैंक पीओ हैं. उसकी शादी 2 मई को होनी थी जिसको लेकर पूरे परिवार में उत्सव का माहौल था. पूरा परिवार शादी की तैयारी में लगा हुआ था कि इसी बीच 7 अप्रैल को डॉक्टर शर्मा और उनकी पत्नी अर्चना शर्मा दोनों में कैरोना संक्रमण के लक्षण दिखने लगे. 

Advertisement
up.
  • 4/5

इलाज के दौरान डॉक्टर शर्मा की पत्नी का ऑक्सीजन लेवल कम होने पर वह 13 अप्रैल को बेटी की शादी के अरमान दिल में लेकर ही इस दुनिया से विदा हो गईं. डॉक्टर शर्मा की पत्नी के दुनिया छोड़कर जाने पर पूरे घर में कोहराम मच गया लेकिन नियति की क्रूरता अभी बाकी थी. 16 अप्रैल को डॉक्टर भृतेन्दु शर्मा भी कैरोना बीमारी से लड़ते-लड़ते हार गये. इसी के साथ परिवार के 2 मई को धूम धाम से शादी के अरमान भी बिखर गये. 

up
  • 5/5

जिस घर में शहनाई बजने वाली थी वहां मातम सुनाई देने लगा. जहां से बेटी की डोली उठनी थी. वहां से अर्थियां उठ रही थीं.  डॉक्टर शर्मा के सहकर्मी भी उनकी असमय मृत्य से सन्न हैं. उनकी सहयोगी डॉक्टर वंदना शर्मा ने रुंधे गले से बताया कि हम सब लोग शादी में जाने की तैयारी कर रहे थे पर जाना उनकी शोकसभा में पड़ा, ये दिल को तोड़ देने वाली घटना है.

Advertisement
Advertisement