गुंजन ने अपने घर से ही हिस्ट्री की तैयारी एनसीईआरटी की किताबों से की. इसमें प्री से दो-तीन महीने पहले मॉडर्न हिस्ट्री, भूगोल के लिए न्यू एनसीईआरटी से तैयारी की थी, खासकर 11वीं और 12वीं की एनसीईआरटी की किताबों से भी तैयारी की. भूगोल के कुछ चैप्टर पेरियार की किताबों से पढ़े जो मेन्स के लिए जरूरी थे.
फोटो: गुंजन द्विवेदी
Image Credit: facebook