scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

डॉ. फॉसी की चेतावनी- US ने अगर ये काम किया तो कहर ढाएगा कोरोना

डॉ. फॉसी की चेतावनी- US ने अगर ये काम किया तो कहर ढाएगा कोरोना
  • 1/9
अमेरिका के विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिकी राज्यों में लॉकडाउन में ढील दी गई तो कोरोना वायरस फिर से बहुत भयावह कहर ढाएगा. संक्रामक रोगों के अमेरिकी एक्सपर्ट डॉ. एंथोनी फॉसी ने ये चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को नहीं मान पाएंगे और यह स्थिति कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने में और मदद करेगी.
डॉ. फॉसी की चेतावनी- US ने अगर ये काम किया तो कहर ढाएगा कोरोना
  • 2/9
एंथोनी फॉसी ने कहा कि जब आपको अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती हुई दिखाई दे तो समझ जाइए कि आप गलत दिशा में काम कर रहे हैं. हमें उस गलत दिशा में चल रहे काम को रोकना होगा. या फिर दिशा बदलनी होगी. (फोटोः रॉयटर्स)
डॉ. फॉसी की चेतावनी- US ने अगर ये काम किया तो कहर ढाएगा कोरोना
  • 3/9
डॉ. फॉसी ने हाल ही में यह भी कहा था कि अमेरिका आर्थिक स्थिरता हासिल करने के लिए अगर लॉकडाउन हटाता है तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में बेहद तेजी से इजाफा होगा. ये स्थिति अमेरिका के लिए चिंताजनक होगी. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
डॉ. फॉसी की चेतावनी- US ने अगर ये काम किया तो कहर ढाएगा कोरोना
  • 4/9
अमेरिका में इस समय एरिजोना और टेक्सास समेत आधा दर्जन राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. टेक्सास और नॉर्थ कैरोलिना में शुक्रवार को बहुत ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हुए हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
डॉ. फॉसी की चेतावनी- US ने अगर ये काम किया तो कहर ढाएगा कोरोना
  • 5/9
अब तक अमेरिका में 1.14 लाख से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई है. डॉ. फॉसी ने कहा कि अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी अच्छा संकेत नहीं है. पूरे अमेरिका को ऐसे संकेतों को ध्यान में रखकर नीतियां बनानी चाहिए. (फोटोः रॉयटर्स)
डॉ. फॉसी की चेतावनी- US ने अगर ये काम किया तो कहर ढाएगा कोरोना
  • 6/9
टेक्सास की सरकार वहां से लॉकडाउन हटाने की तैयारी में है. क्योंकि टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट का कहना है कि हमारे यहां अस्पतालों में बहुत ज्यादा बेड्स हैं. इसलिए हमें उसी तरह काम करना होगा, जैसे पहले से करते आए हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
डॉ. फॉसी की चेतावनी- US ने अगर ये काम किया तो कहर ढाएगा कोरोना
  • 7/9
गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि हमारे पास हर आदमी के लिए 10 बेड्स हैं. सभी अस्पतालों में पर्याप्त बेड्स मौजूद हैं. हमारे अस्पतालों के पास कोरोना से जूझने के लिए क्षमता के अनुसार काफी बेड्स हैं.(फोटोः रॉयटर्स)
डॉ. फॉसी की चेतावनी- US ने अगर ये काम किया तो कहर ढाएगा कोरोना
  • 8/9
बतौर एक्सपर्ट डॉ. फॉसी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी इस बारे में बताया था, लेकिन ट्रंप उनकी न सुनते हुए अपने दौरे पर निकल गए. (फोटोः रॉयटर्स)
डॉ. फॉसी की चेतावनी- US ने अगर ये काम किया तो कहर ढाएगा कोरोना
  • 9/9
यूएस सेंटर फॉर डिजीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने बताया है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर आएगी. इसलिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा. साथ ही अनुशासन में रहना होगा. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
Advertisement
Advertisement