प्रो. अमित अग्रवाल ने कहा कि अप्रैल में भारत में कोरोना वायरस के मामले उतने नहीं आए. क्योंकि लॉकडाउन था और मौसम भी गर्म था. हमने न्यूयॉर्क, शिकागो, मियामी, सिंगापुर, सिडनी और लॉस एजिंल्स के अलग-अलग मौसम में वायरस के संक्रमण दर का अध्ययन किया. यह अध्ययन 1 मार्च से 10 अप्रैल तक किया गया.