scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

Russia Coronavirus Vaccine: बन गई पहली कोरोना वैक्सीन, क्या कहता है WHO?

Russia Coronavirus Vaccine: बन गई पहली कोरोना वैक्सीन, क्या कहता है WHO?
  • 1/12
(Coronavirus Vaccine Russia) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ये ऐलान कर सबको हैरान दिया है कि उनके देश ने कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन बना ली है. रूस अक्टूबर महीने से कोरोना वायरस की वैक्सीन का उत्पादन भी शुरू करने जा रहा है. व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया कि ये दुनिया की पहली सफल कोरोना वायरस वैक्सीन है. रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय से भी वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. व्लादिमीर पुतिन ने अपनी बेटी को भी ये वैक्सीन लगने की बात कही है.
Russia Coronavirus Vaccine: बन गई पहली कोरोना वैक्सीन, क्या कहता है WHO?
  • 2/12
(COVID-19 Vaccine latest news) इस वैक्सीन को मॉस्को के गामेल्या इंस्टीट्यूट ने डेवलेप किया है. पुतिन ने ऐलान किया कि रूस में जल्द ही इस वैक्सीन का उत्पादन शुरू किया जाएगा. फिलीपींस के राष्ट्रपति ने भी रूस की वैक्सीन पर भरोसा जताते हुए ट्रायल में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है. दिलचस्प बात ये है कि रूस ने खुद कहा है कि उत्पादन के साथ-साथ वैक्सीन के फेज-3 का क्लीनिकल ट्रायल जारी रहेगा. रूस के वैक्सीन बनाने के दावे से जहां एक तरफ खुशी है, वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही इसे लेकर संदेह जाहिर कर चुका है.
Russia Coronavirus Vaccine: बन गई पहली कोरोना वैक्सीन, क्या कहता है WHO?
  • 3/12
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रूस से वैक्सीन उत्पादन के लिए बनाई गई गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा है. दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रवक्ता क्रिस्टियन लिंडमियर से यूएन प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सवाल किया गया था कि अगर किसी वैक्सीन का फेज 3 का ट्रायल किए बगैर ही उसके उत्पादन के लिए लाइसेंस जारी कर दिया जाता है तो क्या संगठन इसे खतरनाक करार देगा?



Advertisement
Russia Coronavirus Vaccine: बन गई पहली कोरोना वैक्सीन, क्या कहता है WHO?
  • 4/12
रूस के स्वास्थ्य मंत्री ने पिछले शनिवार को ही ऐलान किया था कि उनका देश अक्टूबर महीने से कोविड-19 के खिलाफ बड़े स्तर पर वैक्सीन कैंपेन शुरू करने की तैयारी कर रहा है. रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि वैक्सीन नि:शुल्क होगी और सबसे पहले इसे डॉक्टर्स और अध्यापकों को दिया जाएगा. रूसी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि उत्पादन के साथ-साथ वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल भी जारी रहेगा और इसमें सुधार की कोशिश की जाएगी.



Russia Coronavirus Vaccine: बन गई पहली कोरोना वैक्सीन, क्या कहता है WHO?
  • 5/12
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रवक्ता क्रिस्टियन लिंडमियर ने कहा, 'जब भी ऐसी खबरें आएं या ऐसे कदम उठाए जाएं, हमें सतर्क रहना होगा. ऐसी खबरों के असली अर्थ को सावधानी के साथ पढ़ा जाना चाहिए.'

Russia Coronavirus Vaccine: बन गई पहली कोरोना वैक्सीन, क्या कहता है WHO?
  • 6/12
क्रिस्टियन लिंडमियर ने कहा, "कई बार ऐसा होता है कि कुछ शोधकर्ता दावा करते हैं कि उन्होंने कोई महत्वपूर्ण खोज कर ली है जो वाकई में अच्छी खबर होती है. लेकिन कोई खोज करने या वैक्सीन के असरदार होने के संकेत मिलने और क्लीनिकल ट्रायल के सभी चरणों से गुजरने में जमीन-आसमान का फर्क होता है. हमें आधिकारिक तौर पर अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. अगर आधिकारिक तौर पर कुछ होता तो यूरोप के हमारे ऑफिस के सहयोगी जरूर इस मामले पर ध्यान देते."
Russia Coronavirus Vaccine: बन गई पहली कोरोना वैक्सीन, क्या कहता है WHO?
  • 7/12
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि एक सुरक्षित वैक्सीन बनाने को लेकर कई नियम बनाए गए हैं और इसे लेकर एक गाइडलाइन भी है. इन नियमों और गाइडलाइन का पालन किया जाना जरूरी है ताकि हम जान सकें कि कोई वैक्सीन या इलाज कितना असरदार है और किस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में मदद कर सकता है.
Russia Coronavirus Vaccine: बन गई पहली कोरोना वैक्सीन, क्या कहता है WHO?
  • 8/12
उन्होंने कहा, गाइडलाइन का पालन करने से हमें ये भी पता चलता है कि क्या किसी इलाज या वैक्सीन के साइड इफेक्ट हैं या फिर कहीं इससे फायदे से ज्यादा नुकसान तो नहीं हो रहा है.
Russia Coronavirus Vaccine: बन गई पहली कोरोना वैक्सीन, क्या कहता है WHO?
  • 9/12
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी वेबसाइट पर क्लीनिकल ट्रायल से गुजर रहीं 25 वैक्सीन को सूचीबद्ध किया है जबकि 139 वैक्सीन अभी प्री-क्लीनिकल स्टेज में हैं. तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में कुछ वैक्सीन ही हैं जिनमें रूस की वैक्सीन शामिल नहीं है. अभी तक ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड, अमेरिका की मॉडर्ना और चीन की सिनोवैक वैक्सीन तीसरे चरण के ट्रायल के दौर में है.
Advertisement
Russia Coronavirus Vaccine: बन गई पहली कोरोना वैक्सीन, क्या कहता है WHO?
  • 10/12
वहीं, रूस की न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक, 'सेचेनोव मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा वैक्सीन का टेस्ट किया गया है. 18 जून को वैक्सीन टेस्ट के पहले चरण की शुरुआत हुई थी, जिसमें 18 वॉलंटियर्स के समूह को वैक्सीनेट किया गया था. इसके बाद 23 जून को वैक्सीन टेस्ट का दूसरा चरण शुरू हुआ जिसमें 20 लोगों के समूह को वैक्सीनेट किया गया.' Sputnik की एक रिपोर्ट में कहा गया कि 'गमालेई इंस्टिट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी' द्वारा वैक्सीन का उत्पादन किया गया और इसकी सुरक्षा की पुष्टि की गई. हालांकि रिसर्च के ढांचे और टाइम फ्रेम को देखने के बाद विशेषज्ञ इसे वैक्सीन का पहला चरण ही मान रहे हैं.

Russia Coronavirus Vaccine: बन गई पहली कोरोना वैक्सीन, क्या कहता है WHO?
  • 11/12
दरअसल, वैक्सीन ट्रायल के पहले चरण में इंसानों के एक छोटे समूह पर वैक्सीन सेफ्टी की जांच होती है. बड़े पैमाने पर वैक्सीन का ट्रायल करने से पहले ये ट्रायल सालों तक चल सकता है. इसमें अलग-अलग समूहों पर वैक्सीन का टेस्ट कर ये सुनिश्चित किया जाता है कि वह पूरी तरह से सेफ है या नहीं. बाजार में आने से पहले इस प्रक्रिया में कई बार 10 साल भी लग सकते हैं.
Russia Coronavirus Vaccine: बन गई पहली कोरोना वैक्सीन, क्या कहता है WHO?
  • 12/12
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी थी कि वैक्सीन बनाने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. वैक्सीन ट्रायल में जरा सी चूक से लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो सकता है. हालांकि, कोरोना महामारी से जारी तबाही के बीच कई देश जल्द से जल्द वैक्सीन लाने की कोशिशें कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement