scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

WHO ने बताया, कब तक खत्म हो सकता है कोरोना वायरस

File Photo
  • 1/5

कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि महामारी कोरोना वायरस दो साल में खत्म हो जाएगी. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा कि साल 1918 में तबाही मचाने वाले स्पेनिश फ्लू को खत्म होने में दो साल लगे थे. उम्मीद है कि कोरोना महामारी भी दो साल के अंदर खत्म हो जाएगी.

File Photo
  • 2/5

दरअसल, टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने शुक्रवार को कहा कि तकनीकी रूप से हम विकसित हो चुके हैं और हमारे आपसी संपर्क ज्यादा हैं, जिसके कारण वायरस तेजी से फैलता है. लेकिन इसी दौरान इसे रोकने के लिए हमारे पास तकनीक और ज्ञान दोनों है. बता दें कि दुनियाभर में अब तक 22,754,063 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इस महामारी से अब तक 7,93,382 लोगों की मौत हो चुकी है.

File Photo
  • 3/5

कोरोना का सबसे ज्यादा कहर अमेरिका में देखा गया है. यहां पर 5,589,013 केस हैं और 1,70,000 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे नंबर पर ब्राजील है. यहां पर कोरोना के 3,501,975 केस हैं और 1,12,304 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement
File Photos
  • 4/5

अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर भारत है, जहां कोरोना के कुल 29,72,124 मामले हैं और करीब 56 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं. 

File Photo
  • 5/5

महाराष्ट्र में कुल 6,57,449 केस हैं और 21,698 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की बात करें तो ये 1,64,561 है. भारत में कोरोना को लेकर एक राहत की बात ये भी है कि यहां पर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है. अब तक 22 लाख से ज्यादा मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement