scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

आइसोलेशन में सऊदी के क्राउन प्रिंस, परिवार में 150 को हुआ कोरोना

आइसोलेशन में सऊदी के क्राउन प्रिंस, परिवार में 150 को हुआ कोरोना
  • 1/11
कोरोना वायरस ने सबको एक जगह पर लाकर खड़ा दिया है. क्या आम परिवार, क्या शाही परिवार. सभी पर इस वायरस का खतरा मंडरा रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स की  रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के सत्तारूढ़ शाही परिवार के 150 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.वहीं किंग सलमान के साथ सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान आइसोलेशन में चले गए हैं. आइए जानते हैं क्राउन प्रिंस के बारे में.
आइसोलेशन में सऊदी के क्राउन प्रिंस, परिवार में 150 को हुआ कोरोना
  • 2/11
कौन  हैं क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान

सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान MBS के  नाम से दुनियाभर में मशहूर है. कुछ समय पहले प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बारे में कुछ ही लोगों को जानकारी थी, लेकिन जब उनके पिता सऊदी अरब के राजा बने, तब प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का नाम भी सुर्खियों में आने लगा. उन्हें चचेरे भाई मोहम्मद बिन नयफ के स्थान पर उन्हें क्राउन प्रिंस का पद दिया गया है.


आइसोलेशन में सऊदी के क्राउन प्रिंस, परिवार में 150 को हुआ कोरोना
  • 3/11
सलमान का जन्म 31 अगस्त 1985 को हुआ था. वह प्रिंस सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सउदी की तीसरी पत्नी फहदाह बिन फलह बिन सुल्तान के सबसे बड़े बेटे हैं.
Advertisement
आइसोलेशन में सऊदी के क्राउन प्रिंस, परिवार में 150 को हुआ कोरोना
  • 4/11
उन्होंने सउद विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की है.  इसके बाद कई सरकारी संस्थाओं में काम भी किया था. 
आइसोलेशन में सऊदी के क्राउन प्रिंस, परिवार में 150 को हुआ कोरोना
  • 5/11
कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने सऊदी मंत्रिमंडल के लिए काम करने वाले विशेषज्ञ आयोग के सलाहकार के रूप में काम किया था.

बता दें, मोहम्मद बिन सलमान की सत्ता की सीढ़ी चढ़ने की शुरुआत साल 2013 में तब हुई थी, उस समय उन्हें क्राउन प्रिंस कोर्ट का मुखिया चुना गया था. यह मंत्री पद का दर्जा था.
आइसोलेशन में सऊदी के क्राउन प्रिंस, परिवार में 150 को हुआ कोरोना
  • 6/11
जब हुई थी सबसे ज्यादा चर्चा

मुहम्मद बिन सलमान की उस समय सबसे ज्यादा चर्चा हुई थी, जब उन्हें, उनके चचेरे भाई मुहम्मद बिन नयफ की जगह क्राउन प्रिंस बना दिया गया. ये फैसला उनके पिता और सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सउदी ने लिया था.



आइसोलेशन में सऊदी के क्राउन प्रिंस, परिवार में 150 को हुआ कोरोना
  • 7/11
आपको  बता दें,  मुहम्मद बिन सलमान अपने  पिता के  विशेष सलाहकार भी रह चुके हैं. उनके पिता जनवरी 2015 में सऊदी अरब के सातवें राजा बने थे. उनकी उम्र वर्तमान में 77  साल हैं वहीं मुहम्मद बिन सलमान की उम्र 34 साल है.
आइसोलेशन में सऊदी के क्राउन प्रिंस, परिवार में 150 को हुआ कोरोना
  • 8/11
कैसा हो रहा है शाही परिवार का इलाज

जैसे  ही मालूम चला कि सऊदी अरब के शाही परिवार के 150 सदस्य इस महामारी वाले वायरस से संक्रमित हो चुके हैं इसके तुरंत बाद हॉस्पिटल के डॉक्टर शाही परिवार के इलाज में जुटे हुए हैं.
आइसोलेशन में सऊदी के क्राउन प्रिंस, परिवार में 150 को हुआ कोरोना
  • 9/11
कोरोना के खतरे की आशंका में अस्पताल में 500 अतिरिक्त बिस्तर की व्यवस्था करने की तैयारी की जा रही है, जो पूरे देश से आने वाले  VIP मरीजों के लिए होगी.
Advertisement
आइसोलेशन में सऊदी के क्राउन प्रिंस, परिवार में 150 को हुआ कोरोना
  • 10/11
डॉक्टर्स  का कहना है हम ये तो नहीं जानते कि कितने मरीजों की संख्या बढ़ सकती है, लेकिन हमें इसके लिए तैयार रहना होगा.
आइसोलेशन में सऊदी के क्राउन प्रिंस, परिवार में 150 को हुआ कोरोना
  • 11/11
बता दें कि हाउस ऑफ सऊद के नाम से मशहूर सऊदी अरब के शाही खानदान में करीब 15000 सदस्य हैं. ये पूरा खानदान मुहम्मद बिन सऊद के वंशजों का है. वो पहले सऊदी राज्य (1744-1818) दिरियाह के संस्थापक के रूप में जाने जाते हैं.


(फोटो- सभी तस्वीरें फेसबुक से ली गई है)
Advertisement
Advertisement