कोरोना को रोकने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. लेकिन कई शहरों से प्रतिबंधों की धज्जियां उड़ाने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. इस दौरान पुलिस से भी लोगों की गर्मागर्म बहसें हो रही हैं. ताजा मामले में मध्य प्रदेश के सागर जिले में बिना मास्क लगाए घूम रही मां-बेटी को जब पुलिस ने पकड़ा, तो जमकर हंगामा किया. महिला ने कांस्टेबल को थप्पड़ तक जड़ दिया. इससे पहले पटना और दिल्ली में भी महिलाएं पुलिस से भिड़ गई थीं और घटना के वीडियो भी वायरल हो गए थे.
मध्य प्रदेश में सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में बिना मास्क घूम रही मां-बेटी को रोकना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया. दरअसल रहली के गांधी चौक पर खमरिया की ओर से रेखा अहिरवार अपनी बेटी के साथ आ रही थीं. मां-बेटी ने मास्क नहीं लगाया हुआ था. यह देखकर वहां तैनात पुलिस ने दोनों को रोक लिया.पुलिस की जैसे ही चालान की कार्रवाई शुरू हुई, तो दोनों भड़क गईं.
बताया गया है कि पुलिस जीप में बैठाने के दौरान आरोपी महिला और महिला पुलिस कांस्टेबल अर्चना डिम्हा के बीच विवाद शुरू हो गया. महिला कांस्टेबल ने आरोपी महिला पर हाथ उठाया, तो आरोपी महिला ने भी पलटवार करते हुए थप्पड़ जड़ दिया.
इसके बाद गुस्से से आग बबूला हुई महिला कांस्टेबल ने आरोपी महिला के बाल पकड़कर घसीटते हुए जमीन पर पटक दिया. साथी पुलिसकर्मियों ने आरोपी महिला को छुड़वाया. ये हंगामा काफी देर तक चलता रहा. इस दौरान महिला पुलिसकर्मी द्वारा आरोपी महिला को लात से मारते हुए की तस्वीरें भी कैमरे में कैद हो गईं. पुलिस ने मां-बेटी पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामले की जानकारी देते हुए रहली के एसआई गोपाल चौबे ने बताया कि कोरोना काल में डीएम के आदेशानुसार धारा 144 के पालन में चेकिंग अभियान चल रहा था. इस दौरान ड्यूटी कर रही महिला आरक्षी से आरोपी मां-बेटी द्वारा हाथापाई करते हुए सरकारी काम में बाधा डाली गई, जिसके चलते दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.
एमपी से पहले बिहार में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें लॉकडाउन के दौरान स्कूटी पर बिना हेलमेट के घूम रही लड़की ने पुलिसकर्मियों को जमकर खरी खोटी सुनाईं. पुलिस ने चालान काटने के लिए कहा, तो इस लड़की ने धमकी देते हुए कहा कि उसकी कई बड़े लोगों से जान पहचान है, चालान काटा, तो पूरे बिहार में हंगामा मच जाएगा. सभी की नौकरी चली जाएगी.
सरकार बिना सोचे समझे लॉकडाउन लगा देती है. हालांकि बिहार के पटना में बोरिंग रोड चौराहे पर इस लड़की का ये हाई वोल्टेज ड्राम काफी देर तक चलता रहा. लड़की का कहना था कि वह घर से रेलवे स्टेशन जाने के लिए वाहन खोज रही है, लेकिन उसे कुछ नहीं मिल पा रहा है. बाद में थाने से महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया गया, जिसके बाद ये मामला शांत हो सका.
राजधानी दिल्ली में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया. यहां पर बिना हेलमेट बाइक पर घूम रहे कपल को रोकना पुलिसकर्मी को महंगा पड़ गया. ये मामला दक्षिणी दिल्ली के बेरसराय का है. जहां पुलिसकर्मी ने इस कपल को पकड़ा, तो गुस्से से आग बबूला हुआ ये कपल पुलिसकर्मी पर टूट पड़ा.
बताया गया है कि आरोपी लड़के ने कथित तौर से पुलिसकर्मी (एएसआई) की यूनिफॉर्म फाड़ दी और लड़की ने चालान मशीन तोड़ दी. सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ी हुई फोटो भी सामने आईं. इस मामले में किशनगढ़ पुलिस स्टेशन में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 186, 353, 34 और सेक्शन 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वहीं एक अन्य घटना में दिल्ली के दरियागंज इलाके में लग्जरी कार में घूम रहे कपल ने तो सारी हदें ही पार कर दीं. पुलिस ने कार को रुकवाया, तो ये कपल बिना मास्क के दिखे. पुलिस द्वारा जब सवाल जवाब किए गए, तो ये भड़क गए. कार में से उतरी लड़की ने हर दर्ज की बदसलूकी पुलिस से की. धमकी थी, उसके पिता भी पुलिस में हैं.हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और थाने भेज दिया.