विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, इस प्रक्रिया में
सबसे आगे हैं हॉन्ग कॉन्ग की कैनसिगो बायोलॉजिक्स (CanSino Biologics) जो
कोरोना वायरस के इलाज की खोज में लगे हुए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बीजिंग
इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (Beijing Institute of Biotechnology) है.
इस लिस्ट में अमेरिका की इनोविओ फार्मास्यूटिकल (Inovio Pharmaceuticals)
भी शामिल है जिसमें अभी ह्यूमन ट्रायल चल रहा है. (Photo-Reuters)