scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

देश में दो अलग कोरोना का अटैक, जानिए क्यों गुजरात-इंदौर में हो रहीं ज्यादा मौतें

देश में दो अलग कोरोना का अटैक, जानिए क्यों गुजरात-इंदौर में हो रहीं ज्यादा मौतें
  • 1/10
देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का संक्रमण जिन प्रदेशों में है उनमें गुजरात और मध्यप्रदेश भी हैं. मध्यप्रदेश में तो इंदौर की हालत सबसे ज्यादा खराब है. एक्सपर्ट की मानें तो गुजरात और इंदौर में कोरोना वायरस की वजह से बढ़ते मौत के आंकड़ों को देखें तो कारण चीन के वुहान शहर से सीधा जुड़ता नजर आ रहा है. (फोटोः रॉयटर्स)
देश में दो अलग कोरोना का अटैक, जानिए क्यों गुजरात-इंदौर में हो रहीं ज्यादा मौतें
  • 2/10
गुजरात के बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर (जीबीआरसी) के निदेशक जीसी जोशी ने बताया कि हमने कोरोना के संरचना की डीकोडिंग की है. इसमें उसके तीन म्यूटेशन मिले हैं. यानी देश में तीन अलग-अलग तरह के कोरोना वायरस के स्ट्रेन हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
देश में दो अलग कोरोना का अटैक, जानिए क्यों गुजरात-इंदौर में हो रहीं ज्यादा मौतें
  • 3/10
जोशी ने बताया कि गुजरात में फैला वायरस एल-स्ट्रेन हो सकता है. यही स्ट्रेन चीन के वुहान शहर में फैला था. जिसकी वजह से वुहान में ज्यादा लोग मरे थे. अब गुजरात में भी यही हालत है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
देश में दो अलग कोरोना का अटैक, जानिए क्यों गुजरात-इंदौर में हो रहीं ज्यादा मौतें
  • 4/10
जीसी जोशी के मुताबिक गुजरात में एल स्ट्रेन कोरोना वायरस की वजह से ही अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं, मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 57 मौतें हुई हैं. यहां भी वुहान वाले वायरस के होने की आशंका है. इसलिए इंदौर से भी सैंपल जमा कर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजा जा रहा है.  (फोटोः रॉयटर्स)
देश में दो अलग कोरोना का अटैक, जानिए क्यों गुजरात-इंदौर में हो रहीं ज्यादा मौतें
  • 5/10
आखिर क्या है एल-स्ट्रेन कोरोना वायरस का. ये कैसे अलग है एस स्ट्रेन से. आइए जानते हैं. फिलहाल, देश में कोरोना वायरस के तीन स्ट्रेन मिले हैं. इनमें से दो स्ट्रेन घातक हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
देश में दो अलग कोरोना का अटैक, जानिए क्यों गुजरात-इंदौर में हो रहीं ज्यादा मौतें
  • 6/10
घातक है एल-स्ट्रेन और एस-स्ट्रेन. वुहान से आया वायरस एल-स्ट्रेन है. यही ज्यादा खतरनाक है. इससे जो व्यक्ति बीमार होता है उसके मरने की आशंका ज्यादा रहती है. (फोटोः रॉयटर्स)
देश में दो अलग कोरोना का अटैक, जानिए क्यों गुजरात-इंदौर में हो रहीं ज्यादा मौतें
  • 7/10
एस-स्ट्रेन का वायरस एल-स्ट्रेन के म्यूटेशन से ही बना है. यह कम घातक है. केरल में अधिकांश मरीज दुबई से आए थए. वहां एस-स्ट्रेन हैं. इसलिए केरल में कम लोगों की मौत हुई. (फोटोः रॉयटर्स)
देश में दो अलग कोरोना का अटैक, जानिए क्यों गुजरात-इंदौर में हो रहीं ज्यादा मौतें
  • 8/10
गुजरात में अमेरिका से आने वाले लोगों की संख्या ज्यादा थी. अमेरिका में एल-स्ट्रेन ज्यादा फैला है. इसलिए गुजरात में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या भी ज्यादा है. (फोटोः रॉयटर्स)
देश में दो अलग कोरोना का अटैक, जानिए क्यों गुजरात-इंदौर में हो रहीं ज्यादा मौतें
  • 9/10
भारत में चीन, यूरोप और अमेरिका के स्ट्रेन आए हैं. यूरोप में फैला वायरस अमेरिका से थोड़ा कम घातक बताया जा रहा है. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
देश में दो अलग कोरोना का अटैक, जानिए क्यों गुजरात-इंदौर में हो रहीं ज्यादा मौतें
  • 10/10
एक्सपर्ट ने स्पष्ट किया है कोरोना वायरस के सारे स्ट्रेन घातक और जानलेवा हैं. अगर किसी इंसान को कोई बीमारी पहले से हो तो कोई भी कमजोर स्ट्रेन भी भयावह हो सकता है. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
Advertisement