scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

सीएमएस के सामने घुटने टेक युवक गिड़गिड़ाया-साहब, मेरे पिता को ऑक्सीजन दिला दीजिए...

सीएमएस के सामने घुटना टेक युवक गिड़गिड़ाया-साहब, मेरे पिता को ऑक्सीजन दिला दीजिए...
  • 1/5

यूपी में महराजगंज जिला अस्पताल के अधीक्षक के दफ्तर में पिता की जान बचाने के लिए यह युवक घुटने के बल बैठ कर ऑक्सीजन के लिए गिड़गिड़ा रहा है. पड़ोसी जिले कुशीनगर से आए युवक की आंखों में डर और जुबान पर 'सर, प्लीज...' है. गनीमत है क‍ि यहां सिस्टम के पास ऑक्सीजन थी. सिलेंडर में भी और भावनाओं में भी, युवक के पिता को ऑक्सीजन मिल गई. (महराजगंज से अम‍ितेश त्र‍िपाठी की र‍िपोर्ट) 

सीएमएस के सामने घुटना टेक युवक गिड़गिड़ाया-साहब, मेरे पिता को ऑक्सीजन दिला दीजिए...
  • 2/5

पूरे देश के साथ तराई के इस जनपद महराजगंज में भी कोरोना कहर ढा रहा है. गुरुवार को जिले में 253 लोग इससे संक्रमित मिले, कुछ ठीक भी हुए लेकिन संसाधनों से जूझते इस पिछड़े जिले में खौफ और जिलों से अधिक है. यहां के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चिंतित हैं. गुरुवार को जिला अस्पताल के सीएमएस कक्ष की यह तस्वीर उस सच की भी है जिसे भोगने के सिवाय कोई चारा नहीं बचा है अब क्योंकि पूरा सिस्टम फेल है. 

सीएमएस के सामने घुटना टेक युवक गिड़गिड़ाया-साहब, मेरे पिता को ऑक्सीजन दिला दीजिए...
  • 3/5

गुरुवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. एके राय अपने चैम्बर में कुछ डॉक्टरों के साथ बैठे थे. उसी दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के दफ्तर में पड़ोसी जनपद कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया से बदहवास एक युवक इस उम्मीद के साथ भागते हुए आया कि उसके पिता की सांस टूटने से बच जायेगी. घुटने के बल बैठ कर हाथ जोड़े युवक सीएमएस से ऑक्सीजन के एक सिलेंडर की याचना करने लगा.

Advertisement
सीएमएस के सामने घुटना टेक युवक गिड़गिड़ाया-साहब, मेरे पिता को ऑक्सीजन दिला दीजिए...
  • 4/5

गिड़गिड़ाने के पीछे उसके चेहरे पर एक गहरा खौफ था. वह सीएमएस से फरियाद कर रहा था कि उसके पिता अनिरुद्ध चौधरी की तबीयत खराब है. ऑक्सीजन लेवल 72 तक आ गया है. सांस लेने के लिए वह तड़प रहे हैं. अगर उनको फौरन ऑक्सीजन नहीं मिली तो उनकी जान पर आफत आ सकती है.

युवक ने एक ही सांस में अपनी पूरी बात सीएमएस से कह दी. इस दौरान उसकी आंख डबडबाई हुई थी, उसमें डर भी दिख रहा था. जुबान से 'सर प्लीज, ऑक्सीजन मुहैया करा दीजिए...' की बात निकल रही थी. 

सीएमएस के सामने घुटना टेक युवक गिड़गिड़ाया-साहब, मेरे पिता को ऑक्सीजन दिला दीजिए...
  • 5/5

इस पर सीएमएस ने कर्मचार‍ियों से कहा कि युवक के पिता को इमरजेंसी में ही ऑक्सीजन मुहैया कराया जाए. इस पर कर्मचारियों ने फौरन युवक के पिता अनिरुद्ध चौधरी को इमरजेंसी में भर्ती किया और फौरन ऑक्सीजन मुहैया कराई गई. इससे मरीज के हालत में सुधार हुआ. ऑक्सीजन लेवल मेंटेन होने के बाद युवक ने रूंधे गले से अस्पताल के सीएमएस डॉ.एके राय व मददगार कर्मियों को धन्यवाद दिया. इसके बाद वह अपने पिता को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराकर ले गया.

Advertisement
Advertisement