scorecardresearch
 
Advertisement
पॉजिटिव स्टोरीज

जिस देश में कई दिनों तक ताबूत में रखे रहे शव, वो बना रहा कोरोना वैक्सीन

GRAd-COV2 Italy Covid Vaccine
  • 1/8

चीन के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा परेशान होने वाला देश था इटली. एक समय ऐसा था जब इटली में शव दफनाने की जगह नहीं बची थी. अब इटली अपनी बनाई कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू कर चुका है. रोम की बायोटेक्नोलॉजी कंपनी रीथेरा (ReiThera) ने इस वैक्सीन का ट्रायल रोम के ही लैजारो स्पैलैंजानी इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल में शुरू किया है. यहां पर 90 वॉलंटियर्स को वैक्सीन के डोज दिए जाएंगे. (फोटोः रॉयटर्स)

GRAd-COV2 Italy Covid Vaccine
  • 2/8

इस वैक्सीन का नाम है ग्रैड-सीओवी2 (GRAd-COV2). अगले 12 हफ्तों तक इन 90 वॉलंटियर्स को वैक्सीन देने के बाद निगरानी में रखा जाएगा. हर दिन उनका तापमान लिया जाएगा. इसके साथ ही उनके शरीर में वैक्सीन की वजह से होने वाले साइड इफेक्ट्स देखे जाएंगे. (फोटोः रॉयटर्स)

GRAd-COV2 Italy Covid Vaccine
  • 3/8

लैजारो स्पैलैंजानी इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल के निदेशक फ्रैंस्सेको वाइया ने हमने सबसे पहले एक 50 वर्षीय महिला को वैक्सीन देने के बाद चार घंटे तक मॉनिटर किया. वैक्सीन का असर देखने के लिए हम उसे अगले 12 हफ्तों तक घर पर ही रखेंगे. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
GRAd-COV2 Italy Covid Vaccine
  • 4/8

सबसे पहले वैक्सीन लेने वाली महिला ने कहा कि हमें इटली के विज्ञान पर पूरा भरोसा है. मुझे पूरी उम्मीद और भरोसा है कि मैं इस वैक्सीन से एंटीबॉडी विकसित कर पाऊंगी. लोगों को चाहिए कि वो भी इस वैक्सीन के डेवलपमेंट और ट्रायल में शामिल हों, ताकि जल्द से जल्द इटली की वैक्सीन से हमारा और दुनिया के लोगों का इलाज हो सके. (फोटोः रॉयटर्स)

GRAd-COV2 Italy Covid Vaccine
  • 5/8

इस वैक्सीन के ट्रायल के लिए इटली में 5 हजार से ज्यादा लोगों ने अप्लाई किया था. लेकिन सिर्फ पूरी तरह से स्वस्थ लोग ही वैक्सीन के इंसानी परीक्षण के लिए चुने गए हैं. फ्रैंस्सेको वाइया ने कहा कि फिलहाल तो हम सबसे पहले इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स पर फोकस रख रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह वैक्सीन अगले साल मार्च-अप्रैल में बाजार में आ जाएगी. (फोटोः रॉयटर्स)

GRAd-COV2 Italy Covid Vaccine
  • 6/8

कोरोना वायरस की वजह से इटली को काफी नुकसान हुआ था. आज भी इटली में 2.60 लाख कोरोना मामले हैं. करीब 35 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. बीच में इटली में केस कम हुए थे लेकिन पिछले एक महीने से इटली में कोरोना केस बढ़े हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

 GRAd-COV2 Italy Covid Vaccine
  • 7/8

फ्रैंस्सेको वाइया ने बताया कि पहले चरण में हम इसका परीक्षण इटली में ही करेंगे. इसके बाद हम मेक्सिको और ब्राजील जैसे ज्यादा संक्रमित देशों में इस वैक्सीन के दूसरे चरण का ट्रायल करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्पेरेंजा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि हमें अपने देश के वैज्ञानिकों पर भरोसा है. हम कोविड महामारी को दुनिया से हटाने में मदद करेंगे. (फोटोः रॉयटर्स)

GRAd-COV2 Italy Covid Vaccine
  • 8/8

इटली में पिछले शनिवार और रविवार को 1000 से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस से मौत हुई है. इटली के साथ-साथ कई यूरोपीय देशों में फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ गए हैं. इसे देखते हुए यूरोपीय देशों में कुछ प्रतिबंध बढ़ाए जा रहे हैं. इस समय भारत, ब्रिटेन, रूस, चीन और अमेरिका में कई पोटेंशियल वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement