scorecardresearch
 
Advertisement
पॉजिटिव स्टोरीज

कोरोना के केंद्र वुहान में गुलजार हुई नाइटलाइफ, देखिए तस्वीरें

one night in Wuhan
  • 1/10

कोरोनावायरस का केंद्र कहा जाने वाला चीन का वुहान शहर अब वापस पटरी पर लौट आया है. इस शहर में लोग पार्टी कर रहे हैं. रातें गुलजार हो रही हैं. नाइट पार्टियों में लोग शामिल हो रहे हैं. सड़कों, गलियों और डिस्को में लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. आइए देखते हैं वुहान ने कैसे नाइटलाइफ को जीने का सलीका वापस सीखा... (फोटोः रॉयटर्स)

one night in Wuhan
  • 2/10

ये हैं झांग क्विोंग. गुरुवार रात इन्होंने अपने दोस्तों के साथ वुहान शहर के एक रेस्टोरेंट में बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान दोस्तों ने फूड फाइट करते हुए इनके चेहरे पर केक लगा दिया. फिर मोबाइल के फ्रंट कैमरे में देख कर झांग ने अपने चेहरे को साफ किया. कपड़े की दुकान में काम करने वाली 29 वर्षीय झांग ने कहा कि अब मुझे दूसरा जीवन मिला है. हम सब इसे जीना चाहते हैं. कोरोनावायरस ने हमारी जिंदगी को रोक दिया था. (फोटोः रॉयटर्स) 

one night in Wuhan
  • 3/10

वुहान की सड़कों पर लोग नकली बंदूकें लेकर खेलते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. स्मोकिंग कर रहे हैं. स्ट्रीट गेम्स खेलते दिखाई दे रहे हैं. गुब्बारे उड़ा रहे हैं. सात महीनों के लॉकडाउन में लोग खुद को कैदी जैसा महसूस कर रहे थे. अब उन्हें ये आजादी मिल रही है तो इसे जी भरकर जी रहे हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
one night in Wuhan
  • 4/10

वुहान शहर के डिस्कोथेक, पब, रेस्टोरेंट भरे हुए हैं. लोग जमकर देर रात तक पार्टियों का आनंद ले रहे हैं. लोग सड़कों पर स्ट्रीट फूड खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. नाइटक्लब्स ने अपने दरवाजे खोल दिए हैं. लोगों अपना खोया हुआ समय तो वापस पा नहीं सकते इसलिए खूब सारा एंजॉय कर रहे हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

one night in Wuhan
  • 5/10

वुहान शहर के एक प्रशासनिक अधिकारी ने नाम ने बताने की शर्त पर समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि नाइटलाइफ लौटने से वुहान शहर के बंद हुई अर्थव्यवस्था को फिर से ऊर्जा मिलेगी. महामारी के बाद की लाइफस्टाइल में काफी बदलाव हुआ है. लोग अब 2021 का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही लोगों को कोरोना वैक्सीन का भी इंतजार है. (फोटोः रॉयटर्स)

one night in Wuhan
  • 6/10

वुहान में 10 मई के बाद से स्थानीय स्तर पर एक भी कोरोना केस सामने नहीं आया है. 1.10 करोड़ लोगों वाला ये शहर 23 जनवरी से लॉकडाउन में था. सड़कें बंद कर दी गई थीं. फ्लाइट सर्विस, ट्रेन और बसें सबकुछ बंद था. चीन में कोरोना की वजह से मारे गए 4634 लोगों में से 3900 लोग वुहान से थे. (फोटोः रॉयटर्स)

one night in Wuhan
  • 7/10

स्टूडेंट्स, म्यूजिशियन, आर्टिस्ट और युवा कर्मचारी ही वुहान शहर की नाइटलाइफ के कर्ताधर्ता हैं. ये लोग ही वुहान शहर की नाइटलाइफ को जिंदा रखते हैं. लॉकडाउन में सात महीने घरों में बंद रहने के बाद मिली आजादी को ये लोग फिर से एंजॉय कर रहे हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

one night in Wuhan
  • 8/10

वुहान के पॉप रॉक बैंड मैड रैड के फ्रंटमैन वैंग जिंगहाओ ने कहा कि मैंने लॉकडाउन में कई नए गाने तैयार किए. ये सात महीने बोरिंग थे लेकिन अब नाइटलाइफ फिर से जिंदा हो उठी है. इसलिए मेरे गानों को लोग पसंद कर रहे हैं. मैं हर दिन एक नाइटक्लब में 100 से ज्यादा लोगों को अपने गानों पर नचा रहा हूं. (फोटोः रॉयटर्स)

one night in Wuhan
  • 9/10

कई लोगों का मानना है कि लॉकडाउन में लोगों की कलात्मकता और रचनात्मकता में सकारत्मक बदलाव आया है. रॉक म्यूजिक को पसंद करने वाले यी यी ने कहा कि लॉकडाउन में वुहान शहर मरा हुआ था. अब लोग वापस बाहर आ रहे हैं. खा पी रहे हैं. मस्ती कर रहे हैं. हालांकि कोरोना का डर अब भी है. ज्यादा लोग नहीं आ रहे लेकिन लोग रातों में दिखाई पड़ने लगे हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
one night in Wuhan
  • 10/10

रेस्टोरेंट मालिकों का मानना है कि लोगों की संख्या में बढ़ रही है लेकिन बेहद धीमी गति से. कुछ महीनों में पुरानी स्थिति वापस आ जाएगी. हमने काफी नुकसान सहा है, अब उसकी भरपाई करेंगे. रात में पार्टी करने वाले और घूमने वालों का कहना है कि वो इस आजादी को पूरी तरह से जीना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें नहीं पता कि अगले दिन क्या होगा. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement