scorecardresearch
 
Advertisement
पॉजिटिव स्टोरीज

बीएससी छात्रा ने 1500 कोव‍िड पेशेंट को द‍िलवाया प्लाज्मा, चाचा की मौत के बाद ल‍िया था हेल्प का संकल्प

बीएससी की छात्रा ने 1500 कोव‍िड पेशेंट को द‍िलवाया प्लाज्मा, चाचा की मौत के बाद ल‍िया था हेल्प का संकल्प
  • 1/5

कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी दुनिया जूझ रही है. इस दौर में एक दूसरे की मदद करने का प्रयास किया जा रहा है. महाराष्ट्र के बारामती में भी एक लड़की इस महामारी में लोगों की हर मुमक‍िन मदद कर रही है. इस लड़की ने सोशल मीडिया और अपने समूह के माध्यम से अब तक डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों को ब्लड प्लाज्मा दिलवाया है.
 

बीएससी की छात्रा ने 1500 कोव‍िड पेशेंट को द‍िलवाया प्लाज्मा, चाचा की मौत के बाद ल‍िया था हेल्प का संकल्प
  • 2/5

प्रज्ञा काटे, बारामती के शारदाबाई पवार महिला महाविद्यालय में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा है. प्रज्ञा वर्तमान में राज्य भर के लोगों के लिए स्वास्थ्य दूत हैं. उसने और उसकी टीम ने अब तक डेढ़ हजार से अधिक मरीजों को प्लाज्मा दान क‍िया है और जरुरतमंद मरीजों को प्लाज्मा दिलवाया भी है. यह सब काम प्रज्ञा ने सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया है.

बीएससी की छात्रा ने 1500 कोव‍िड पेशेंट को द‍िलवाया प्लाज्मा, चाचा की मौत के बाद ल‍िया था हेल्प का संकल्प
  • 3/5

दरअसल कोरोना के पहले स्ट्रेन में उसके चाचा कोरोना संक्रमित हुए थे. चाचा को इलाज के लिए बेड और अस्पताल का इंतजाम करते करते परिवार वालों को बहुत कष्ट झेलने पड़े थे. चाचा को उस समय उन्हें बेड न मिलने के कारण मौत हो गई थी. बस इसी बात से जज्बा लेकर प्रज्ञा ने मरीजों के लिए काम करने की ठान ली. अब वो बारामती एक निजी अस्पताल में सरकार द्वारा गरीबों के लिए लागू किए गए योजनाओं की जानकारी देने के लिए काम करती हैं. 
 

Advertisement
बीएससी की छात्रा ने 1500 कोव‍िड पेशेंट को द‍िलवाया प्लाज्मा, चाचा की मौत के बाद ल‍िया था हेल्प का संकल्प
  • 4/5

कोरोना की महामारी में  जहां एक तरफ डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी दिन रात काम कर रहे हैं. मरीजों को बेड नहीं मिले तो रिश्तेदार असहाय हो जाते हैं. उस समय उनके आंसू पोंछने का काम प्रज्ञा कर रही है. अपने साथियों की मदद से उन्हें बेड दिलवाने का काम कर रही है तो दूसरी और सोशल मीडिया के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को प्लाज्मा दिलवाने का काम करती है. सोशल मीडिया पर प्रज्ञा ने की अपील को कई युवाओं ने साथ देकर प्लाज्मा डोनेट भी किया है. 

बीएससी की छात्रा ने 1500 कोव‍िड पेशेंट को द‍िलवाया प्लाज्मा, चाचा की मौत के बाद ल‍िया था हेल्प का संकल्प
  • 5/5

प्रज्ञा को बचपन से ही सामाजिक कार्यों में रुचि थी. इस काम के लिये अपने परिवार का समर्थन भी प्राप्त है लेकिन कोविड केंद्र में काम करने के लिए उसके परिवार द्वारा उसका विरोध किया गया लेकिन उसके आग्रह के कारण उसका परिवार वालों ने भी साथ दिया.
 

Advertisement
Advertisement