कोरोना महामारी एक ओर देशभर में बढ़ती जा रही है तो दूसरी ओर इस महामारी को लेकर जो प्रतिबंध लगाए गए थे, उसे राज्य सरकार हटाने में लगी हैं. अब उत्तराखंड में अपने यहां सभी तरह के कोरोना प्रतिबंधों को खत्म कर दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार भी अपने यहां सिनेमाहॉल और अन्य चीजों के आयोजन पर 1 अक्टूबर से प्रतिबंध हटाने जा रही है.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में कोविड- 19 से जुड़े सभी प्रतिबंध अब समाप्त हो गए हैं. पर्यटकों से राज्य में फिर से आने का अनुरोध करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि सभी पर्यटक आएं और कुछ समय उत्तराखंड में बिताएं.
बंगाल में 1 अक्टूबर से शो की अनुमति
दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपने यहां कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अब स्थिति सामान्य होने की ओर लौट रही है. नाटक, जत्रा, सिनेमा और सभी संगीत, नृत्य, गायन और मैजिक शो में 50 या उससे कम लोगों के शामिल होने की अनुमति 1 अक्टूबर से दी जाएगी. हालांकि साथ ही ममता ने यह भी कहा कि इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना निर्देशों का पालन भी करना होगा.
केरल में भी प्रतिबंध में ढील
कुछ दिन पहले केरल सरकार ने भी अपने यहां कोरोना पाबंदियों पर काफी ढील दी थी. केरल सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों में ढील देते हुए सभी सरकारी ऑफिस और PSU में कार्य करने के लिए कर्मचारियों की 100% उपस्थिति की अनुमति जारी कर दी. साथ ही होटल और रेस्तरां में इन-हाउस भोजन की अनुमति दे दी है.
यही नहीं अन्य राज्यों से लौटने वाले या केरल जाने वाले सभी लोगों को 7 दिन के क्वारनटीन में रहना होगा. अगर राज्य में आगमन के 7वें दिन निगेटिव रिपोर्ट आती है तो ऐसे लोगों को अनिवार्य 14 दिन के क्वारनटीन की कोई आवश्यकता नहीं होगी.