scorecardresearch
 

दिल्ली के 90% लोगों में पाई गई कोरोना की एंटीबॉडी, छठे सीरो सर्वे में सामने आया आंकड़ा

छठे सीरो सर्वे रिपोर्ट (6th Serosurvey Report) के अनुसार दिल्ली के 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस (Coronavirus) की एंटीबॉडी बन चुकी है. वहीं, हर जिले में करीब 85 प्रतिशत सीरो पॉजिटिविटी दर्ज की गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में 90 फीसदी से ज्यादा लोगों में पाई गई कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी
  • छठे सीरो सर्वे की रिपोर्ट में सामने आया यह आंकड़ा
  • पुरुषों की तुलना में सीरो पॉजिटिव महिलाओं की संख्या ज्यादा है

देश में भले ही कोरोना वायरस (Coronavirus) अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन इसके मामले अब काफी हद तक कम होते जा रहे हैं. हाल ही में छठे सीरो सर्वे (6th Serosurvey) की रिपोर्ट सामने आई है. इसके मुताबिक, दिल्ली के 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस की एंटीबॉडी बन चुकी है. इसके अलावा हर जिले में करीब 85 प्रतिशत सीरो पॉजिटिविटी दर्ज की गई है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा एंटी बॉडी डेवल्प की है. इन आंकड़ों में टीकाकरण के बाद लोगों में बनी एंटीबॉडी को भी शामिल किया गया. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार तक दिल्ली में दो करोड़ से ज्यादा लोगों यानि 86 प्रतिशत आबादी ने वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है. वहीं, 48 प्रतिशत लोगों ने दोनों खुराक ली हैं.

हालांकि वैज्ञानिकों ने हर्ड इम्युनिटी को लेकर कहा कि अभी तक ये निश्चित नहीं हुआ है कि हर्ड इम्युनिटी के लिए एंटीबॉडी वाली आबादी के कितने प्रतिशत की आवश्यकता है. विभिन्न रोगों के लिए ये आंकड़ा अलग-अलग है. पिछले साल जून के अंत में हुए सीरो सर्वे में ये आंकड़ा 22.6 प्रतिशत रहा था. फिर अगस्त में ये संख्या 29.1 प्रतिशत हो गई. और सितंबर में यह आंकड़ा 25.1 पहुंच गया.

Advertisement

वहीं जनवरी 2021 में जब सरकार ने पांचवां सीरो सर्वे करवाया, तो 56.13 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडीज पाई गईं. फिर दूसरी लहर खत्म होने और हाई वैक्सीनेशन के बाद 24 सितंबर को छठा सर्वे शुरू हुआ, जिसमें 280 वार्डों में 28 हजार से ज्यादा नमूने लिए गए. इसमें 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों में एंटीबॉडी पाई गई.
 

 

Advertisement
Advertisement