चीन ने आधिकारिक रूप से कोविड-19 वैक्सीन लॉन्च कर दी है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने इस बात का दावा करते हुए कहा कि कोविड-19 वैक्सीन लॉन्च कर दी गई है. हालांकि यह इमरजेंसी यूज के लिए है. ये वही वैक्सीन है जिसका क्लिनिकल ट्रायल 22 जुलाई को किया गया था. इससे पहले पापुआ न्यू गिनी में चीन की एक माइनिंग कंपनी ने अपने वैक्सीनेशन ट्रायल में कोविड-19 के खिलाफ कर्मचारियों की इम्यूनिटी बढ़ने का दावा किया था.
China has officially launched emergency use of #COVID19 #vaccines, which were going through clinical trials, on July 22: National Health Commission official pic.twitter.com/0ImxkDmV4q
— Global Times (@globaltimesnews) August 22, 2020
यह रिपोर्ट शुक्रवार को 'दि ऑस्ट्रेलियन' नाम के अखबार में भी प्रकाशित हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, पापुआ गिनी के हेल्थ मिनिस्टर जेल्टा वॉन्ग ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय माइनिंग कंपनी (रामू निको मैनेजमेंट) के इस दावे की जांच कर रहा है. इसे लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया है.
'नेशनल पैंडेमिक रिस्पॉन्स कंट्रोलर' डेविड मैनिंग ने गुरुवार को ही पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) में कोविड-19 वैक्सीन पर होने वाले ट्रायल या टेस्टिंग को बैन कर दिया था. बाद में पता लगा कि नेशनल हेल्थ डिपार्टमेंट ने यहां किसी भी तरह के वैक्सीन ट्रायल की मंजूरी नहीं दी थी.
मैनिंग ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा, 'पीएनजी में आयात होने वाली किसी भी वैक्सीन को नेशनल हेल्थ डिपार्टमेंट से अप्रूवल मिलना जरूरी है. ट्रायल के सभी जरूरी चरणों, प्रोटोकॉल और प्रक्रियाओं से वैक्सीन का होकर गुजरना जरूरी है. साथ ही वो WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) से प्री क्वालीफाइड होनी चाहिए.'
वैक्सीन आने से ही खत्म नहीं होगा कोरोना, मिलने की भी गारंटी नहीं- WHO
इस हफ्ते की शुरुआत में भी ग्लोबल टाइम्स ने रिपोर्ट में दावा करते हुए कहा था कि, दवा कंपनी सिनोफार्म कोविड-19 के लिए एक वैक्सीन बना रही है. ये वैक्सीन आम लोगों के लिए बाजार में दिसंबर के अंत तक आ जाएगी.
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक दो डोज के लिए इस वैक्सीन की कीमत 1000 युआन (10780 रुपये) से कम तय की गई है. कहा जा रहा है कि बाजार में आने के बाद इसकी कीमत और कम हो जाएगी.
वैक्सीन Vs दवा, जानिए दोनों में अंतर, समानता और इनके काम
चीन के राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल ग्रुप (सिनोफार्म) के चेयरमैन लियू जिंगजेन ने कहा कि तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल पूरा होने के बाद इसकी मार्केटिंग समीक्षा की जाएगी. लियू ने कहा कि इसके दो डोज की कीमत 1000 युआन से कम होगी. उन्होंने कहा कि ये वैक्सीन चीन के सभी नागरिकों को नहीं लगाई जाएगी.