scorecardresearch
 

Corona Update: राहत भरी खबर, घटने लगी कोविड मरीजों की संख्या, कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 97.89 फीसदी

Coronavirus in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा आज (04 अक्टूबर) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,64,458 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 180 कोविड मरीजों के जान गंवाने के बाद मृतकों की संख्या कुल संख्या 4,48,997 पहुंच गई है.

Advertisement
X
Covid-19 in India
Covid-19 in India
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीते 24 घंटे में कोरोना के 26,718 मरीज हुए ठीक
  • बीते 24 घंटे में 180 कोविड मरीजों की गई जान
  • नए मामलों की तुलना में बढ़ा रिकवरी रेट

Covid-19 in India: देश में कोरोना के नए मामलों में कमी के साथ ही रिकवरी रेट बढ़ने से कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. ऐसे में जल्द ही इस महामारी से छुटकारा मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में देशभर में  कोरोना के 20,799 नए केस मामले सामने आए हैं, जो कल यानी रविवार को जारी आंकड़ों की तुलना में 8.9% फीसदी कम हैं. भारत में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या 3,38,34,702 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़े...

Advertisement
  • बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस : 20,799
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज: 26,718
  • पिछले एक दिन में हुई कुल मौतें: 180
  • भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या: 2,64,458
  • अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा: 3,38,34,702
  • अब तक ठीक हुए कुल मरीज: 3,31,21,247
  • कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा:4,48,997

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,64,458 हो गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 180 लोगों ने इस संक्रमण से अपनी जान गंवा दी है. इस संक्रमण से अब तक जान गंवा चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,48,997 पहुंच गई है.

देशभर में पिछले एक दिन में कुल 26,718 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कोविड से कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,31,21,247 पहुंच चुकी है. साथ ही भारत रिकवरी दर भी 97.89 फीसदी दर्ज किया गया है, जो कि मार्च के बाद सबसे अधिक है.

Advertisement
Daily Covid Cases in India (DIU Report)
Daily Covid Cases in India (DIU Report)

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार केरल में कोरोना के नए मामलों की संख्या घटी है, लेकिन अभी भी 59.12% प्रतिशत संक्रमितों की संख्या इसी राज्य से है. केरल बीते 24 घंटे में 12,297, महाराष्ट्र में 2,692, तामिल नाडु में 1,531, आंध्र प्रदेश में 765 और पश्चिम बंगाल  में 701 मामले दर्ज किए गए. इन सबके अलावा केरल में कुल 74 तो महाराष्ट्र में 41 लोगों ने कोविड से दम तोड़ दिया.

वहीं भारत में अब तक 90 करोड़ से ऊपर कोरोना की खुराक दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में 23,46,176 लोगों को वैक्सीनेट किया गया. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 9,91,676 लोगों का सैंपल कलेक्ट कर टेस्टिंग के लिए लैब भेजा गया.


 

Advertisement
Advertisement