scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में 51 स्वास्थ्यकर्मियों पर टीके के प्रतिकूल प्रभाव, एक भर्ती

aajtak.in | नई दिल्ली | 16 जनवरी 2021, 11:32 PM IST

भारत में आज दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन के जरिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत की है. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे ही दिन के लिए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर ने कहा था कि मानव जब जोर लगाता है तो पत्थर पानी बन जाता है.

लेह-लद्दाख में जवानों को वैक्सीन लगाई गई (फोटो-एएनआई) लेह-लद्दाख में जवानों को वैक्सीन लगाई गई (फोटो-एएनआई)

हाइलाइट्स

  • दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत
  • करीब 3 लाख हेल्थ वर्कर्स को दी जा रही है वैक्सीन
  • वैक्सीन के बाद भी दूरी और मास्क जरूरी है-पीएम
  • AIIMS के डायरेक्टर को भी लगाया गया कोरोना टीका
9:30 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना का टीका लगने के बाद एक भर्ती

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली में 4319 स्वास्थ्यकर्मियों को लगाए गए कोरोना के टीके में से 51 में प्रतिकूल प्रभाव देखे गए हैं. 11 मामले दक्षिणी दिल्ली और 11 दक्षिणी पश्चिम दिल्ली के हैं. एक को भर्ती कराया गया है. 

6:25 PM (4 वर्ष पहले)

'पूरी तैयारी के साथ कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हुआ'

Posted by :- Devang Gautam

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पूरी तैयारी के साथ कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हुआ है. हम सफलता की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. हम साथ मिलकर कोरोना से लड़ रहे हैं. राज्यों से जो फीडबैक मिला है वो उत्साहवर्धक है.हमने एक साल में कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक हद तक सफलता प्राप्त की.पिछले 3-4 महीनों में हमारी रिकवरी और मृत्यु दर से संकेत मिलता है कि हम धीरे-धीरे COVID-19 के खिलाफ जीत की ओर बढ़ रहे हैं.

5:33 PM (4 वर्ष पहले)

LNJP अस्पताल में अबतक 32 हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन दी गई

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली के LNJP अस्पताल में अबतक 32 हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन दी गई है. वहीं, दिल्ली कैंसर स्टेट इंस्टीट्यूट में 46 स्वास्थ्यकर्मियों को अब तक टीका लगाया गया है.
 

3:47 PM (4 वर्ष पहले)

टीएमसी विधायक ने उड़ाई नियमों की धज्जियां

Posted by :- Devang Gautam

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक नियमों को तोड़ते दिखे. भाटार विधानसभा सीट से टीएमसी विधायक ने शनिवार को जिला अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया. टीएमसी विधायक ने यहां नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वैक्सीन लगवाई.

Advertisement
3:23 PM (4 वर्ष पहले)

लेह-लद्दाख में भी दी गई कोरोना वैक्सीन

Posted by :- Panna Lal

लेह-लद्दाख में तैनात जवानों को भी कोरोना की वैक्सीन दी गई है. लद्दाख में CMO डॉ कात्यानी शर्मा और अस्सिटेंट कमांडेंट डॉ Skalzang Angmo को कोरोना की वैक्सीन दी गई है. डॉ कात्यानी शर्मा ने कहा कि केंद्र द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत हमें कोविशील्ड का वैक्सीन दिया गया है. ये सुरक्षित है और हमलोग स्वस्थ महूसस कर रहे हैं. 

वहीं लेह में फॉर्वर्ड पोस्ट पर तैनात ITBP के सैनिकों को कोरोना की वैक्सीन दी गई.  जवानों ने वैक्सीन लेने के बाद कहा कि हमने सेक्टर अस्पताल लद्दाख में कोरोना की वैक्सीन ली है और इससे कोई भी विपरित प्रभाव नहीं है, हमें अच्छा महसूस हो रहा है.  

2:27 PM (4 वर्ष पहले)

अबतक साइड इफेक्ट की खबर नहीं

Posted by :- Panna Lal

दिल्ली में कोरोना वैक्सीन अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है, दिल्ली स्थित कैंसर स्टेट इंस्टीट्यूट में 43 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. अब तक किसी पर भी किसी तरह का साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिल रहा है. 

1:55 PM (4 वर्ष पहले)

अभूतपूर्व उपलब्धि से हर भारतीय गौरवान्वित- अमित शाह

Posted by :- Panna Lal

गृह मंत्री अमित शाह ने भी कोरोना वैक्सीन शुरू होने पर खुशी जताई है. अमित शाह ने कहा कि भारत उन चुनिंदा देशों में से एक है, जिसने मानवता के विरुद्ध आए सबसे बड़े संकट को समाप्त करने की दिशा में विजय पायी है.

इस अभूतपूर्व उपलब्धि से हर भारतीय गौरवान्वित है. यह विश्वपटल पर एक नये आत्मनिर्भर भारत का उदय है. सभी वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई. अमित शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व वाला यह ‘नया भारत’आपदाओं को अवसर में और चुनौतियों को उपलब्धियों में बदलने वाला भारत है. यह 'मेड इन इंडिया' वैक्सीन इसी आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की परिचायक है. इस ऐतिहासिक दिन पर मैं हमारे सभी कोरोना योद्धाओं को कोटि-कोटि नमन करता हूं. 

1:52 PM (4 वर्ष पहले)

अखिलेश ने अब किया स्वागत

Posted by :- Panna Lal

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना टीकाकरण शुरू होने का स्वागत किया है. अखिलेश ने कहा है कि ये अच्छी बात है कि कोरोना की वैक्सीन आ गई है. अखिलेश ने कहा कि हम डॉक्टरों की क्षमता पर सवाल नहीं उठा रहे हैं, लेकिन सरकार को बताना चाहिए कि गरीब लोगों तक कोरोना की वैक्सीन कैसे पहुंचेगी. 
 

1:08 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में होंगे 1000 सेंटर

Posted by :- Panna Lal

वैक्सीनेशन कार्यक्रम का जायजा लेने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के LNJP अस्पताल पहुंचे. केजरीवाल ने कहा कि आज से देशभर में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो रही है. दिल्ली में 81 जगहों पर वैक्सीनेशन साइट हैं.  वैक्सीनेशन ड्राइव बहुत अच्छे से चल रहा है. सीएम ने कहा कि अबतक जिन्हें टीका लगा उनसे मेरी बात हुई है, किसी को कोई परेशानी नही है. सीएम ने कहा कि दिल्ली में रोजाना 8100 लोगों को टीका लगेगा. एक्सपर्ट का कहना है कि किसी भी तरफ की अफवाह में ध्यान न दें, वैक्सीन सेफ हैं. अंत मे कोरोना से छुटकारा मिलेगा. लेकिन वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सीएम ने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली में 1000 सेंटर तक बनाये जाएंगे. 

Advertisement
1:02 PM (4 वर्ष पहले)

मैंने भी ली है वैक्सीन- अदार पूनावाला

Posted by :- Panna Lal

देश में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने पर सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला ने कहा है कि वे भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए गर्व का विषय है कि कोविशील्ड इस टीकाकरण अभियान का हिस्सा है. मैंने अपने कर्मचारियों के साथ खुद भी वैक्सीन लिया है. 

12:44 PM (4 वर्ष पहले)

LNJP पहुंचे अरविंद केजरीवाल

Posted by :- Panna Lal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन थोड़ी देर पहले दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे हैं और कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का जायजा लिया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर लोग बहुत खुश हैं और दिल्ली में सरकार वैक्सीनेशन केंद्र को और भी बढ़ाएगी. 

11:51 AM (4 वर्ष पहले)

डॉ महेश शर्मा कोरोना वैक्सीन लेने वाले पहले सांसद

Posted by :- Panna Lal

बीजेपी सांसद डॉ महेश शर्मा कोरोना वैक्सीन लेने वाले पहले सांसद बने हैं. डॉक्टर शर्मा ने कहा कि उन्हें कोविशील्ड वैक्सीन लगाया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम किया है. डॉ शर्मा ने कहा है कि इस वैक्सीन को लेने में किसी को किसी तरह के डर का अनुभव नहीं करना चाहिए. 
 

11:44 AM (4 वर्ष पहले)

नीति आयोग के सदस्य को लगाया गया कोरोना टीका

Posted by :- Panna Lal

एम्स में नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल को भी कोरोना का वैक्सीन लगाया गया. 

11:40 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना के खिलाफ जंग निर्णायक दौर में- डॉ हर्षवर्धन

Posted by :- Panna Lal

कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन इस बीमारी के खिलाफ संजीवनी का काम करेगा. डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है. डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि हम पिछले एक साल से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ रहे थे. ये वैक्सीन संजीवनी के तौर पर काम करेगा.  

Advertisement
11:32 AM (4 वर्ष पहले)

AIIMS के सैनिटेशन डिपार्टमेंट के कर्मचारी को लगा देश का पहला कोरोना टीका

Posted by :- Panna Lal

बता दें कि एम्स में सबसे पहला टीका सैनिटेशन डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी मनीष कुमार को लगाया गया. इसके साथ ही मनीष कुमार कोरोना का वैक्सीन लेने वाले देश के पहले नागरिक बन गए हैं.  इसके बाद एम्स के सीनियर डॉक्टर टीका ले रहे हैं. 

11:27 AM (4 वर्ष पहले)

AIIMS डॉयरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने लिया कोरोना वैक्सीन

Posted by :- Panna Lal

दिल्ली स्थित एम्स में कोरोना का पहला वैक्सीन लगाया गया. इसके कुछ ही मिनटों बाद एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया. बता दें कि डॉ गुलेरिया देश के टॉप चिकित्सा विशेषज्ञ हैं. डॉ गुलेरिया ने ये वैक्सीन लेकर सभी तरह की आशंकाओं को निराधार साबित कर दिया है. 

11:15 AM (4 वर्ष पहले)

सर्वे भवन्तु सुखिन: के साथ भारत में टीकाकरण अभियान की शुरूआत

Posted by :- Panna Lal


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत कर दी है. भारत ने सर्वे भवन्तु सुखिन: के नारे के साथ कोरोना वैक्सीन अभियान की शुरूआत की. आज देश भर में लगभग 3000 केंद्रों पर 3 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगने के बाद भी हमें सावधानी की जरूरत होगी. 

11:04 AM (4 वर्ष पहले)

माताएं रो रही थीं, लेकिन बच्चों के पास जा नहीं सकती थीं- पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बमारी ने लोगों को अपने घर से दूर रखा. माताएं बच्चों के लिए रो रही थीं, लेकिन वो अपने बच्चों के पास नहीं जा सकती थीं. लोग अस्पताल में भर्ती अपने घर के बुजुर्गों से मिल नहीं सकते थे, कई हमारे साथी जो इस बीमारी की चपेट में आकर हमसे दूर चले गए, ऐसे लोगों का हम अंतिम संस्कार भी नहीं कर सके. 

11:01 AM (4 वर्ष पहले)

संबोधन करते वक्त भावुक हुए पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए. पीएम ने कहा कि कोरोना के काल में हमारे कई साथी ऐसे रहे जो बीमार होकर अस्पताल गए तो लौटे ही नहीं. पीएम ने कहा कि संकट के उसी समय में, निराशा के उसी वातावरण में, कोई आशा का भी संचार कर रहा था, हमें बचाने के लिए अपने प्राणों को संकट में डाल रहा था. ये लोग थे हमारे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस ड्राइवर, आशा वर्कर, सफाई कर्मचारी, पुलिस और दूसरे फ्रंटलाइन वर्कर्स. हमारे कई साथी कोरोना से ग्रसित होकर अस्पताल गए तो लौटे ही नहीं. ऐसे सभी साथियों को हम सादरांजलि अर्पित करते हैं. 

Advertisement
10:50 AM (4 वर्ष पहले)

दुनिया का सबसे बड़ी टीकाकरण अभियान- पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास में इस प्रकार का और इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया है. दुनिया के 100 से भी ज्यादा ऐसे देश हैं जिनकी जनसंख्या 3 करोड़ से कम है, और भारत वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है. दूसरे चरण में हमें इसको 30 करोड़ की संख्या तक ले जाना है. जो बुजुर्ग हैं, जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें इस चरण में टीका लगेगा. आप कल्पना कर सकते हैं, 30 करोड़ की आबादी से ऊपर के दुनिया के सिर्फ तीन ही देश हैं- खुद भारत, चीन और अमेरिका. 

10:46 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी की देशवासियों से अपील

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं ये बात फिर याद दिलाना चाहता हूं कि कोरोना वैक्सीन की 2 डोज लगनी बहुत जरूरी है. उन्होंने लोगों से प्रार्थना की कि आप दो डोज जरूर लगवाएं, एक डोज लगवाने के बाद भूल न जाएं, पीएम ने कहा कि पहली और दूसरी डोज के बीच, लगभग एक महीने का अंतराल भी रखा जाएगा, इसे भी ध्यान रखें, दूसरी डोज़ लगने के 2 हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के विरुद्ध ज़रूरी शक्ति विकसित हो पाएगी. पीएम ने कहा कि जैसा धैर्य आपने कोरोना काल में दिखाया था, वैसा ही धैर्य आप वैक्सीनेशन के समय भी दिखाएं. पीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी शारीरिक दूरी और मास्क जरूरी होगा. 

10:41 AM (4 वर्ष पहले)

वैज्ञानिक रिसर्चर प्रशंसा के हकदार- पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज वो वैज्ञानिक, वैक्सीन रिसर्च से जुड़े अनेकों लोग विशेष प्रशंसा के हकदार हैं, जो बीते कई महीनों से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में जुटे थे. आमतौर पर एक वैक्सीन बनाने में बरसों लग जाते हैं. 

10:35 AM (4 वर्ष पहले)

आज के दिन का बेसब्री से इंतजार था- पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा आज के दिन का बेसब्री से इंतजार था. कोरोना की वैक्सीन आ गई है. मोदी ने कहा कि वैक्सीन बनाने वालों ने कड़ी मेहनत की है. पीएम ने कहा कि उन्होंने न त्योहार की चिंता की न घर छुट्टी मनाने गए. पीएम ने कहा कि ऐसे ही दिन के लिए राष्ट्रकवि दिनकर ने कहा था कि मानव जब जोर लगाता है तो पत्थर पानी बन जाता है.  

10:28 AM (4 वर्ष पहले)

एम्स डॉयरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया लेंगे वैक्सीन

Posted by :- Panna Lal

कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी आशंकाओं को दूर करने के लिए एम्स डॉयरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि वे खुद कोरोना की वैक्सीन लेंगे. 

Advertisement
10:26 AM (4 वर्ष पहले)

एम्स पहुंचे डॉ हर्षवर्धन, थोड़ी देर में टीकाकरण

Posted by :- Panna Lal

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन एम्स पहुंच गए हैं. थोड़ी ही देर में एम्स से वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होगा. 

10:12 AM (4 वर्ष पहले)

पटना में स्वास्थ्यकर्मी राम बाबू को पहला टीका

Posted by :- Panna Lal

बिहार में राम बाबू को पहला टीका लग रहा है, राम बाबू स्वास्थ्य विभाग के सफाईकर्मी हैं. उन्हें पटना के IGMS में टीका दिया जाएगा. राम बाबू ने कहा कि वे सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं.  

10:02 AM (4 वर्ष पहले)

लखनऊ में हुकुम सिंह को लगेगा पहला टीका

Posted by :- Panna Lal

लखनऊ में हुकुम सिंह नेगी को पहला वैक्सीन लगने जा रहा है. हुकुम सिंह ने कहा है कि वे काफी उत्साहित हैं और उन्हें वैक्सीन को लेकर कोई डर नहीं है. उन्होंने कहा कि वे स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं. हुकुम सिंह नेगी को KGMU में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. आज लखनऊ में 1200 लोगों को टीका लगाया जाएगा. 

9:42 AM (4 वर्ष पहले)

पटना के IGIMS को बैलून और फूलों से सजाया गया

Posted by :- deepak kumar

पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS) को कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत से पहले फूल और बैलून से सजाया गया है.  

9:38 AM (4 वर्ष पहले)

मुंबई के कूपर अस्पताल में वैक्सीन आने पर बजी तालियां

Posted by :- deepak kumar

मुंबई के कूपर अस्पताल में जब कोरोना वैक्सीन पहुंचा तो वहां मौजूद सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजाकर स्वागत किया. 

 

 

Advertisement
9:30 AM (4 वर्ष पहले)

बैलून से सजाया गया बीएचयू अस्पताल

Posted by :- deepak kumar

उत्तर प्रदेश के बीएचयू अस्पताल को टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले बैलून लगाकर सजाया गया है. एडिशनल सीएमओ डॉ. एनपी सिंह ने टीकाकरण शुरू होने को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है. भीड़ से बचने के लिए अलग-अलग स्लॉट में टीकाकरण किया जाएगा.

9:23 AM (4 वर्ष पहले)

कश्मीर में आज 4000 हेल्थ वर्कर्स को लगेगा टीका

Posted by :- deepak kumar

कश्मीर में कोरोना टीकाकरण के लिए 40 सेंटर बनाए गए हैं. शनिवार को अलग अलग केंद्रों पर कुल 4000 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. जबकि पहले चरण में घाटी के कुल 6000 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगना है.  

9:13 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट पहुंची कोविशिल्ड वैक्सीन

Posted by :- deepak kumar

पुणे जिला अस्पताल में उत्सव जैसा माहौल है. दिवाली, दशहरा की तरह टीकाकरण अभियान से पहले रंगोली बनाई जा रही है. वैक्सीन देने की तैयारियां पूरी हो गई हैं. अस्पतालों में टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है. कोविशिल्ड की वैक्सीन दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट अस्पताल पहुंची है, जिसके बाद  स्वास्थ्य कर्मियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. 

8:43 AM (4 वर्ष पहले)

हैदराबाद में फूल और बैलून से सजाए गए अस्पताल

Posted by :- deepak kumar

हैदराबाद के नामपल्ली में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत को लेकर इलाके के अस्पतालों को फूल और बैलून से सजाया गया है.  

8:30 AM (4 वर्ष पहले)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कब लगवाएंगे वैक्सीन

Posted by :- deepak kumar

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर होड़ मचाने की जरूरत नहीं है, सभी लोगों को उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर वैक्सीन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय वैक्सीन सुरक्षित और बेहद प्रभावी है. वहीं खुद को टीका लगवाने को लेकर कहा कि जब उनका नंबर आएगा तभी वो टीका लगवाएंगे.

Advertisement
8:24 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में छह स्थानों पर दी जाएगी कोवैक्सीन

Posted by :- deepak kumar

राज्य को कोविशील्ड वैक्सीन की 9.63 लाख खुराक और कोवैक्सीन की 20,000 खुराकें मिली हैं जो सभी जिलों में वितरित की गई हैं. आज राज्य में 285 केंद्र में से छह स्थानों पर कोवैक्सीन दी जाएगी. इसमें 4 मेडिकल कॉलेज (मुंबई, औरंगाबाद, सोलापुर और नागपुर) और 2 जिला अस्पताल (पुणे और अमरावती) शामिल हैं. आज से प्रतिदिन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक टीकाकरण किया जाएगा.

8:20 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 285 केंद्रों पर पीएम के संबोधन की वेबकास्ट की व्यवस्था

Posted by :- deepak kumar

एक टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण के लिए 5 लोगों की एक टीम तैनात की गई है. इस बीच  प्रधानमंत्री टीकाकरण के शुभारंभ के अवसर पर देश के अन्य राज्यों की तरह, महाराष्ट्र के कूपर अस्पताल, मुंबई और जालना जिला अस्पतालों में टीकाकरण सत्र की जानकारी लेंगे. दोनों स्थानों पर टेलीविजन संचार प्रणाली स्थापित की गई है. प्रधानमंत्री के हाथों सुबह होने वाले शुभारंभ के वक्त राज्य के सभी 285 केंद्रों पर वेबकास्ट की व्यवस्था की गई है.

8:16 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 28,500 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका

Posted by :- deepak kumar

देश में आज से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो रही है. केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार 285 केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गई है. आज राज्य के 28,500 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना महामारी से सुरक्षा मिलेगी. प्रत्येक केंद्र पर 100 टीका लगाने की योजना है. जिन लोगों को टीका लगाया जाएगा, उन्हें टीकाकरण का संदेश भेजा जा चुका है. एसएमएस के जरिये इन सभी स्वास्थ्य कर्मियों को  जानकारी दी गई है कि कितने बजे, किस केंद्र पर, किस कंपनी का टीका दिया जाएगा. ये जानकारी पुणे स्वास्थ्य डिवीजन के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. संजय देशमुख ने आजतक को दी है.  

8:12 AM (4 वर्ष पहले)

देश के पहले जनप्रतिनिधि डॉ. महेश शर्मा लगवाएंगे टीका

Posted by :- deepak kumar

देश भर में टीकाकरण अभियान के शुभारंभ के साथ ही आज गौतम बुद्ध नगर के सांसद और पूर्व मंत्री डॉ. महेश शर्मा पहले ऐसे जनप्रतिनिधि होंगे जो इस अभियान के तहत कोविड का टीका लगवाएंगे. हालांकि डॉ शर्मा एक डॉक्टर यानी कोरोना वॉरियर के तौर पर टीका लगवाएंगे. क्योंकि पहले चरण में सिर्फ अग्रिम पंक्ति के कोरोना वॉरियर्स को ही टीका लगाया जा रहा है. शनिवार सुबह साढ़े दस बजे नोएडा के कैलाश अस्पताल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में सारे स्टाफ और अन्य लोग उपस्थित होंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन होगा. पीएम का संबोधन सुनने के बाद 11 बजे डॉ शर्मा सबसे पहले टीका लगवाएंगे. 

5:42 AM (4 वर्ष पहले)

वैक्सीन को लेकर ये हैं सरकार के निर्देश

Posted by :- kaushlendra singh

केंद्र सरकार की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, वैक्सीन केवल 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए है. दूसरी खुराक उसी वैक्सीन की होनी चाहिए जिसमें पहली डोज ली गई थी यानी कि वैक्सीन के इंटरचेंजिंग की अनुमति नहीं है. साथ ही वैक्सीन की जिम्मेदारी संभाल रहे लोगों को 14 दिन के अंतराल से अलग किया जाना चाहिए. 

Advertisement
5:41 AM (4 वर्ष पहले)

बनाया गया एक कॉल सेंटर

Posted by :- kaushlendra singh

COVID-19 महामारी, वैक्सीन रोलआउट और Co-WIN सॉफ़्टवेयर से संबंधित सवालों के लिए एक 24x7 कॉल सेंटर- 1075 भी स्थापित किया गया है.

5:41 AM (4 वर्ष पहले)

पहले दिन 3 लाख लोगों को लगेगी वैक्सीन

Posted by :- kaushlendra singh

टीकाकारण अभियान के पहले दिन करीब 3 लाख हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. यानी कि पहले दिन सभी सेंटर्स पर 100 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा. टीकाकारण का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक है.

5:40 AM (4 वर्ष पहले)

सुबह 10:30 बजे शुरू होगा टीकाकरण अभियान

Posted by :- kaushlendra singh

पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. जिसके बाद पीएम मोदी वैक्सीन लगाने वाले हेल्थ वर्कर्स से बातचीत भी करेंगे. इस बातचीत को देश के 3006 वैक्सीन सेंटर पर लोग देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement