scorecardresearch
 

वैक्सीन का असर, UK जाने के लिए उत्सुक भारतीय, ट्रैवल एजेंट्स तैयार कर रहे स्पेशल पैकेज

यूनाइटेड किंगडम में जैसे ही कोरोना वैक्सीन के बाजार में आने का ऐलान हुआ, वैसे ही भारतीयों में वहां जाने की होड़ लग गई है. कई ट्रैवल एजेंट्स अब UK के लिए स्पेशल टूर पैकेज तैयार कर रहे हैं.

Advertisement
X
फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन को मिली है मंजूरी
फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन को मिली है मंजूरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • UK में 15 दिसंबर से आम लोगों को मिलेगी कोरोना वैक्सीन
  • भारतीयों में लंदन जाने की होड़, ट्रैवल कंपनियों से बढ़ा संपर्क

पिछले एक साल से कोरोना संकट से जूझ रही दुनिया के सामने अब एक उम्मीद की किरण दिखी है. यूनाइटेड किंगडम में 15 दिसंबर से आम लोगों को कोरोना की वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी, UK के अलावा कई अन्य देशों से अच्छी खबरें आ रही हैं. अब जब यूके में कोरोना वैक्सीन की डोज़ मिलने जा रही है तो भारतीयों के बीच वहां जाने की होड़ भी शुरू हो गई है. ट्रैवल एजेंट्स का कहना है कि बड़ी संख्या में भारतीय अब UK जाना चाहते हैं और वैक्सीन को लेकर प्रक्रिया की जानकारी ले रहे हैं. 

अब यही कारण है कि कुछ ट्रैवल एजेंट एक नए ट्रैवल पैकेज को लॉन्च कर सकते हैं, जिसमें UK में रुकने के साथ-साथ लोगों को वैक्सीन का डोज भी मिल पाएगा. ये टूर पैकेज तीन रात स्टे का हो सकता है. समाचार एजेंसी PTI को मुंबई के एक ट्रैवल एजेंट ने बताया कि लोगों का फोन आना शुरू हो गया है और अब वो टूर के साथ वैक्सीन के बारे में पूछ रहे हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


ट्रैवल एजेंट के मुताबिक, अभी वो ग्राहकों को किसी तरह की गारंटी नहीं दे रहे हैं. क्योंकि UK में भी पहले वैक्सीन जरूरतमंदों, बुजुर्गों और स्थानीय लोगों की प्राथमिकता के अनुसार दी जा रही है. EaseMyTrip.com के CEO निशांत के मुताबिक, ये लंदन जाने का सीजन नहीं है लेकिन जैसे ही वैक्सीन का ऐलान हुआ तो लोग पैकेज के बारे में पूछ रहे हैं.

हालांकि, अभी ट्रैवल एजेंट यूके सरकार का इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि वैक्सीन मिलने की प्रक्रिया, क्वारनटीन का वक्त पर अभी निर्देश आने बाकी हैं. निशांत के मुताबिक, एक बार जब सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे तो उनकी कंपनी की ओर से तीन नाइट स्टे का पैकेज लॉन्च किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि उनके लंदन के होटल के साथ संबंध है, अब वो एयरलाइन के साथ डील फाइनल कर रहे हैं.  

बता दें कि UK की सरकार ने हाल ही में निर्देश जारी किया था कि 15 दिसंबर के बाद अगर कोई वहां आता है, तो 5 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा, छठे दिन कोरोना टेस्ट होगा और नेगेटिव होने के बाद ही बाहर आने की अनुमति मिलेगी. हालांकि, भारत में ट्रैवल एजेंट्स के पास लोगों के सवाल सिर्फ छोटी ट्रिप को लेकर ही आ रहे हैं.

गौरतलब है कि ब्रिटेन ने फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन को मंजूरी दी है, इसके बाद रूस ने भी अगले हफ्ते से वैक्सीन देने का ऐलान किया है. अमेरिका में भी वैक्सीन को लेकर तैयारियां चल रही हैं, ऐसे में अब दुनिया में उम्मीदें जग रही हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement