scorecardresearch
 

कोरोनाः कांग्रेस नेता ने 51 दिन वेंटिलेटर और 101 दिन अस्पताल में रहने का बनाया रिकॉर्ड

गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और यूपीए सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस के नेता भरत सिंह सोलंकी गुरुवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं. भरत सिंह सोलंकी कोरोना की वजह से 51 दिन वेंटिलेटर और 101 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने वाले पहले एशियाई बन गए हैं.

Advertisement
X
भरत सिंह सोलंकी का हाल-चाल लेते कांग्रेस के नेतागण (फोटो- ट्वीट)
भरत सिंह सोलंकी का हाल-चाल लेते कांग्रेस के नेतागण (फोटो- ट्वीट)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोलंकी ने लंबी लड़ाई के बाद महामारी पर जीत हासिल की
  • 22 जून को बुखार-गले दर्द की शिकायत के बाद हुए थे भर्ती
  • कोरोना की वजह से सोलंकी को किडनी और लीवर में हुई दिक्कत

भारत समेत पूरी दुनिया इन दिनों कोरोना महामारी से त्रस्त है. इस बीच गुजरात के कांग्रेस के नेता भरत सिंह सोलंकी ने महामारी के दौरान एक रिकॉर्ड बना दिया है. सोलंकी ने महामारी की वजह से 51 दिन वेंटिलेटर और 101 दिन अस्पताल में रहने वाले पहले एशियाई होने का रिकॉर्ड बना दिया है. 

Advertisement

गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और यूपीए सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस के नेता भरत सिंह सोलंकी को गुरुवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है. भरत सिंह सोलंकी कोरोना की वजह से 51 दिन वेंटिलेटर और 101 दिन तक अस्पताल में रहने वाले पहले एशियाई बन गए हैं. सोलंकी ने लंबी लड़ाई के बाद कोरोना महामारी पर जीत हासिल की है.

22 जून को भरत सिंह सोलंकी को बुखार और गले दर्द की शिकायत के बाद वडोदरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें अहमदाबाद के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोलंकी को 51 दिन तक वेंटिलेटर पर रखा गया था.

हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट तो बाद में निगेटिव आई, लेकिन कोरोना की वजह से उनके शरीर में किडनी और लीवर संबंधी दूसरी बीमारी भी आ गई थी. इस कारण उनके इलाज में 101 दिन लग गए और अब ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है.

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी से गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजीव साटव और विपक्ष के नेता परेश धानानी अस्पताल मिलने पहुंचे. अमित चावडा ने भरतसिंह सोलंकी के साथ मुलाकात को लेकर ट्वीट भी किया. उन्होंने कहा कि राजीव के साथ अस्तपाल में उनका हालचाल पूछा, जनकल्याण के कार्यों में फिर से कार्यरत हो जाएं, ईश्वर से ऐसी प्रार्थना है.

Advertisement
Advertisement