scorecardresearch
 

कोविड मरीजों को अच्छा फील कराने के लिए डांस थेरेपी का सहारा ले रहे हेल्थ वर्कर्स, वीडियो वायरल

कोविड-19 की पहली लहर के दौरान 2020 में भी डॉ. सेनापति का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था. उस वक्त डॉ. सेनापति ने कोविड मरीजों के सामने पीपीई किट पहने ‘घुंघरू’ गाने पर डांस किया था.

Advertisement
X
कोविड मरीजों के लिए डांस थेरेपी का सहारा ले रहे हेल्थ वर्कर्स (वीडियो ग्रैब)
कोविड मरीजों के लिए डांस थेरेपी का सहारा ले रहे हेल्थ वर्कर्स (वीडियो ग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ‘डांसिंग डॉक्टर’के नाम से बुलाया जाने लगे हैं डॉ. अरुण सेनापति
  • पिछले साल ‘घुंघरू’ गाने पर डॉ. सेनापति ने किया था डांस
  • मणिपुर की हेल्थ वर्कर रानिता देवी डांस थेरेपी से दूर करती हैं तनाव

कोरोना महामारी के दौरान मरीजों के सिर्फ इलाज के लिए ही हेल्थवर्कर्स फ्रंटलाइन पर नहीं है, वो उनका मनोबल ऊंचा रखने के लिए भी अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. मरीजों को ‘फील गुड’ कराने के लिए असम और मणिपुर में हेल्थ वर्कर्स डांस थेरपी का सहारा ले रहे हैं.

Advertisement

असम के एक डॉक्टर और मणिपुर की एक हेल्थ वर्कर के ऐसे ही डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं. असम के कछार जिले में सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर अरुप सेनापति को एक वीडियो में डांस करते देखा जा सकता है. डॉक्टर सेनापति वीडियो में अक्षय कुमार की फिल्म ‘टशन’ के ‘फलक तक चल साथ’ मेरे गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.  

पिछले साल पीपीई किट में किया था डांस
कोविड-19 की पहली लहर के दौरान 2020 में भी डॉ. सेनापति का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था. उस वक्त डॉ. सेनापति ने कोविड मरीजों के सामने पीपीई किट पहने ‘घुंघरू’ गाने पर डांस किया था.  वो वीडियो भी सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म्स पर खूब पसंद किया गया था. तब डॉ. सेनापति गोलपाडा जिले में दर्रानग्गिरी स्टेट डिस्पेंसरी में मेडिकल ऑफिसर की पोस्ट पर थे.

Advertisement

फिलहाल डॉ. सेनापति सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्ट ग्रेजुएशन (MS ENT) कर रहे हैं. डॉ. सेनापति को उनके डांस का हुनर देखकर ‘डांसिंग डॉक्टर’ नाम से भी बुलाया जाने लगा है.

डॉ. सेनापति ने फोन पर आजतक को बताया, “हर डॉक्टर की तरह मेरी भी कोशिश रहती है कि कोविड-19 मरीज जल्दी से जल्दी ठीक होकर अपने घर जाएं, लेकिन यहां अस्पताल में वो अकेलापन महसूस ना करें, और उन्हें अच्छा फील हो, इसलिए मैंने उनके सामने डांस किया.”  

इसे भी क्लिक करें --- सींखचों में सुशील, पीएम रिपोर्ट में खुलासा- सिर में गहरे जख्म से गई रेसलर सागर की जान

डॉ. सेनापति ने कहा, “कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कई लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया, पिछले साल की तुलना में इस साल कोविड मरीजों की संख्या कही ज्यादा रही है. मरीजों के साथ कई बार हम खुद भी तनाव महसूस करते हैं. हम अलग-अलग तरीकों से अन्य हेल्थवर्कर्स के साथ मरीजों को खुश रखने की कोशिश करते हैं.

'डांस थेरेपी से तनाव और भय दूर करने की कोशिश'

जालुकबारी विधानसभा क्षेत्र के दादारा क्षेत्र के मूल निवासी डॉ. सेनापति ये भी कहते हैं कि वो खुद को भी शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रखने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

इसी तरह एक और वीडियो में मणिपुर की 34 वर्षीय हेल्थ वर्कर माईबाम रानिता देवी को डांस करते देखा जा सकता है. रानिता देवी मणिपुर के इम्फाल ईस्ट जिले के वाबागई लेकिनथाबी गांव के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के तौर पर तैनात हैं.

रानिता देवी कहती हैं कि उनकी कोशिश डांस थेरेपी से कोविड मरीजों को तनाव और भय से मुक्त रखने की होती है. साथ ही ये उनमें उम्मीद और सकारात्मकता को बढ़ाता है.

 

Advertisement
Advertisement