scorecardresearch
 

लॉकडाउन में गई 10 हजार रुपये की नौकरी, अब हर महीने 80 हजार कमाता है ये युवा

महेश कापसे को मार्च-अप्रैल से पहले ज्यादा लोग नहीं जानते थे. ये महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक स्कूल में ड्रॉइंग टीचर थे. कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा और थोड़े दिन बाद स्कूल की नौकरी चली गई. लेकिन आज वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोहरत बटोर चुके हैं.

Advertisement
X
महेश महज 10 मिनट में बना देते हैं एक शानदार पेंटिंग
महेश महज 10 मिनट में बना देते हैं एक शानदार पेंटिंग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉकडाउन लगने के कुछ दिन बाद चली गई नौकरी
  • खाली समय में पेटिंग्स के वीडियो टिकटॉक पर डालने लगे
  • पेंटिंग लोकप्रिय हुई, अब हर महीने आने लगे 40 ऑर्डर

लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद बड़ी संख्या में लोगों को संकट और समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन इन्हीं दिक्कतों में ऐसे शख्स ऐसा भी है जो लॉकडाउन से पहले 10 हजार रुपये महीने कमाता था, लेकिन लॉकडाउन में नौकरी खोने के बाद अब वो 80 हजार रुपये महीने की कमाई कर रहा है.

Advertisement

हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, उसकी जिंदगी लॉकडाउन में मिले खाली वक्त ने बदल दी. हुआ यूं कि पेशे से ड्रॉइंग टीचर महेश कापसे ने इस दौरान सोशल मीडिया पर अपनी पेंटिंग डालनी शुरू कर दीं. उनकी पेंटिंग्स इस कदर लोकप्रिय हुईं कि फिल्मी सितारे भी इस पेंटर के फैन हो गए. रितेश देशमुख भी उसकी तारीफ कर चुके हैं. अब वह करीब 80 हजार रुपये प्रति महीने कमा रहे हैं.

महेश कापसे को मार्च-अप्रैल से पहले ज्यादा लोग नहीं जानते थे. ये महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक स्कूल में ड्रॉइंग टीचर थे. कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा और थोड़े दिन बाद स्कूल की नौकरी चली गई. महेश भी अपने गांव बुलढाणा के वेणी में लौट आए.

देखें: आजतक LIVE TV 

महेश ने खाली समय का उपयोग किया और अपनी पेंटिंग्स को टिकटॉक पर डालने की योजना बनाई. उनके दिमाग में आइडिया आया कि क्यों ना अपनी पेंटिंग को वो टिकटॉक पर डालें और इसके बाद महेश की जिंदगी बदल गई.
 
धीरे-धीरे महेश कापसे ना सिर्फ आम लोगों में पॉपुलर होने लगे. सेलेब्रिटीज भी इनकी कला के फैन हो गए. महेश को इंटरनेशनल फेम मिलने लगा. क्रिकेटर डेविड वॉर्नर, केविन पीटरसन तक ने उनका वीडियो शेयर किया. बड़े-बड़े मराठी कलाकार भी उनके कायल हो गए.

Advertisement

महेश ने बताया कि मैंने सोचा उन्हीं की पेंटिग बनाऊं जो मेरे साथ ड्यूटी करते हैं तो काफी सारे ऑर्डर आने लगे. एक दिन में 2-2, 3-3 ऑर्डर आने लगे. अब महेश को महीने में 40 तक ऑर्डर मिल जाते हैं और एक पेंटिंग का वो 2 हजार रुपये लेते हैं जबकि एक पेंटिंग बनाने में उन्हें सिर्फ 10 मिनट का समय लगता है. 

महेश की नानी पार्वती कहती हैं कि वह मेरा नाती है उसने प्रगति की है. वो पेंटिंग बनाता है. चित्रकला मे उसे जो शोहरत मिल रही है उस पर हमें बहुत अभिमान है और उसे बहुत सारे पुरस्कार मिल रहे हैं. मेरा नाती इतना आगे बढ़ जाएगा, मैंने सोचा नहीं था. लेकिन वो जो कुछ भी हुआ है उसके बलबूते हुआ है.

महेश यशवंतराव कला महाविद्यालय की आर्ट क्लास में हमेशा पहले नंबर पर आए लेकिन उनके हुनर को पहचान अब जाकर मिली और वह भी लॉकडाउन के दौरान. हालांकि टिक टॉक के बंद होने से महेश के काम पर असर पड़ा है. बाकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन्हें टिकटॉक वाली कामयाबी नहीं मिल पा रही. हालांकि वह अपनी कोशिशों में लगे हुए हैं.

Advertisement
Advertisement