भारत की ओर से अन्य जरूरतमंद देशों को कोरोना वैक्सीन दिए जाने का सिलसिला जारी है. भारत सरकार ने अब यूनाइटेड नेशन्स पीसकीपर्स के लिए 2 लाख कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई हैं. इस दान के लिए संयुक्त राष्ट्र ने भारत को शुक्रिया कहा है.
भारत में यूएन रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर रेनाटा डेसलियन ने भारत की ओर से यूएन पीसकीपर्स के लिए 2 लाख कोरोना वैक्सीन दान देने पर शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आज, भारत ने संयुक्त राष्ट्र के यूएन पीसकीपर्स के लिए 200,000 कोविड-19 वैक्सीन डोज दान की हैं. एकजुटता और समर्थन के इस उदार प्रयास के लिए संयुक्त राष्ट्र भारत को हार्दिक रूप से धन्यवाद करता है, जो संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक शांति और बहुपक्षवाद के लिए भारत की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
भारत की ओर से यूएन पीसकीपर्स के लिए भेजी गईं कोविड-19 वैक्सीन के 2 लाख डोज की खेप आज शनिवार तड़के मुंबई से रवाना हो गईं जो डेनमार्क के कोपेनहेगन पहुंचेंगी. वहां से उन्हें संयुक्त राष्ट्र के सभी शांति अभियानों के लिए वितरित किया जाएगा.
विदेश मंत्री ने फरवरी में किया था ऐलान
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फरवरी में घोषणा की थी कि भारत संयुक्त राष्ट्र के पीसकीपर्स के लिए 200,000 कोविड-19 वैक्सीन की डोज देगा.
संयुक्त राष्ट्र पीसकीपिंग के अनुसार, 31 जनवरी, 2021 तक कुल 85,782 कर्मी शांति ऑपरेशन डिपार्टमेंट की अगुवाई में दुनिया भर में 12 शांति अभियानों में लगे हुए हैं. इसमें कुल 121 देशों के लोग संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में लगे हुए हैं.
संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों के लिए भारत सैनिकों और पुलिस फोर्स के रूप में सबसे बड़ा योगदानकर्ताओं में से एक है. 9 मिशनों में 5,000 से अधिक पुरुष और महिलाएं तैनात हैं, जिसमें द डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, दक्षिण सूडान और लेबनान शामिल हैं.
वैक्सीन की 200,000 डोज की खेप आज सुबह 4:10 बजे कतर एयरवेज के जरिए मुंबई से रवाना कर दी गई.