scorecardresearch
 

दिल्ली में थमने लगी है कोरोना संक्रमण की रफ्तार, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 95 फीसदी

दिल्ली में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर करीब 95 फीसदी तक पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 2463 नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5,99,575 पर पहुंच गया है.

Advertisement
X
कोरोना वायरस टेस्ट (फोटो-PTI )
कोरोना वायरस टेस्ट (फोटो-PTI )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में करीब 95 फीसदी हुई रिकवरी दर
  • 24 घंटे में सामने आए 2463 नए केस
  • बीते 24 घंटे में 50 लोगों की मौत हुई

देश की राजधानी दिल्ली में एक तरफ कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर रिकवरी दर भी सुधरती जा रही है. यानि कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. दिल्ली में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर करीब 95 फीसदी तक पहुंच गई है. साथ ही संक्रमण दर 3.42 फीसदी पर है. इसके अलावा सक्रिय मरीजों (एक्टिव केस) की संख्या में भी कमी आई है.

Advertisement

आपको बता दें कि राजधानी में रिकवरी दर का आंकड़ा 94.93 फीसदी पर पहुंच गया है. इस तरह लगातार चौथे दिन रिकवरी दर 94 फीसदी से ज्यादा रही. सक्रिय मरीजों की दर घटकर 3.42 फीसदी हो गई है. कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 20,546 है. उधर, बीते 24 घंटे में 50 लोगों की मौत हुई है. गौरतलब है कि ये 3 नवंबर के बाद किसी भी एक दिन में सबसे कम मौतें हुई हैं. इसी के साथ दिल्ली में अब कुल मौतों का आंकड़ा 9813 तक पहुंच गया है. 

कोरोना संकट के बीच राहत भरी बात ये है कि दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 12 अक्टूबर के बाद सबसे कम है और होम आइसोलेशन का आंकड़ा भी 13 अक्टूबर के बाद से सबसे नीचे आया है. 

देखें: आजतक LIVE TV  

Advertisement

बात अगर बीते 24 घंटे की करें तो में राजधानी में 2463 नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5,99,575 पर पहुंच गया है. हालांकि, 24 घंटे में 4177 मरीज ठीक भी हुए हैं. इस तरह ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 5,69,216 पर पहुंच गया है. 

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कुल 72,079 कोरोना टेस्ट हुए. जिनमें 32,976 आरटी-पीसीआर टेस्ट और 39,103 एंटीजन टेस्ट थे. इस तरह टेस्ट का कुल आंकड़ा 69,41,407 तक पहुंच गया है. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.64 फीसदी है. जबकि होम आइसोलेशन में 12,186 मरीज हैं. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 6460 है. 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement