scorecardresearch
 

राहत की खबर: देश में कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 25 लाख पार, अबतक 3.9 करोड़ टेस्ट

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश बन गया है, देश में पिछले 24 घंटे में 75 हजार से अधिक केस सामने आए हैं.

Advertisement
X
देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस (File)
देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में कोरोना के आंकड़ों में आई तेजी
  • रिकवर होने वालों की संख्या 25 लाख पार

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई लगातार आगे बढ़ रही है. लेकिन इस बीच केस की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है. गुरुवार को भारत में 75 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए, जो दुनिया में किसी भी देश में एक दिन में आए सबसे अधिक केस हैं. भारत ने एक और मुकाम हासिल किया है. देश में कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या 25 लाख के आंकड़े को पार कर गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में गुरुवार सुबह तक 25,23,771 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. जबकि देश में हुए टेस्ट की संख्या भी चार करोड़ छूने को है. बुधवार को देश में सवा नौ लाख के करीब टेस्ट किए गए, जिसके साथ कुल टेस्ट की संख्या 3.9 crore पहुंच गई है.

Advertisement

मौजूदा वक्त में भारत में एक्टिव केस और रिकवरी केस के बीच में करीब 18 लाख का अंतर है. बता दें कि देश में कुल कोरोना केस की संख्या 33,10,235 पहुंच गई है. जबकि अब एक्टिव केस की संख्या 7,25,991 है.

भारत में अबतक कोरोना वायरस के कारण 60,472 मौतें हो चुकी हैं. सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में 1550 टेस्टिंग लैब हैं.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हर रोज औसतन 65 हजार मामले सामने आ रहे हैं. देश में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. अभी भी भारत में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु ऐसे राज्य हैं जहां पर सबसे अधिक केस हैं. वहीं पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में फिर से कोरोना केस की संख्या बढ़ने लगी है, जो चिंता का विषय है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement