उर्दू और अंग्रेजी पढ़ाने वाले मुस्तफा के परिवार के सामने सबसे बड़ी तंगी तब हुई, जब कोरोना संकट में मदरसा बंद हुआ. मदरसा बंद होने पर जॉब चली गई और कमरे को खाली करना पड़ा. बाद में दोस्त आमिर ने किराये का कमरा दिलवाया तो लॉकडाउन तक सैलरी से घर का खर्च चलता रहा.
उम्मीद थी एक अदद सरकारी मदद की, लेकिन नहीं मिली तो दोनों दोस्त नौकरी की तलाश में निकल पड़े. तभी इनकी नज़र दिल्ली के बड़े कोविड अस्पताल लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) पर पड़ी. तभी इनके दिमाग में आपदा को अवसर में बदलने का आइडिया आया, वो भी सेवा भाव के साथ.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दोनों अब सैनिटाइजेशन करने का काम करते हैं. पुलिस की गाड़ियां, अस्पताल का गेट और एम्बुलेंस को फ्री सैनिटाइज करते हैं. लेकिन प्राइवेट कार से 30 रुपये और ऑटो से 10 रुपये सैनिटाइजेशन करने का चार्ज लेते हैं. पिछले एक महीने से दोनों ये काम कर रहे हैं. अब दोनों 200 रुपये हर रोज कमाने लगे हैं और अपने परिवार का खर्च संभाल रहे हैं. ये दोनों उत्तर प्रदेश के लोनी के खुशाल पार्क से यहां रोज़ आते हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
सैनिटाइजेशन कराने आए ऑटो ड्राइवर मनीष ने बताया कि कई इलाकों में इसी काम के लिए 50 रुपये ले रहे हैं जबकी एलएनजेपी अस्पताल के बाहर सिर्फ 10 रुपये में ही काम हो जाता है और रोज़ 12 घंटे ऑटो चलता है. मैं दिन में करीब तीन बार सैनिटाइजेशन कराता हूं. कोविड अस्पताल की पुलिस पोस्ट पर तैनात जवानों ने बताया कि दोनों अस्पताल को फ्री सेवा दे रहे हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें