scorecardresearch
 

अमेरिका-ब्रिटेन के बाद शुरू हुआ वैक्सीनेशन, फिर भी भारत ने लगाए सबसे ज्यादा डोज

भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू हुआ था. इस अभियान को शुरू हुए अभी साढ़े 5 महीने हो चुके हैं और इतने दिनों में हमारे यहां 32.36 करोड़ डोज लग चुके हैं. जबकि, अमेरिका में हमसे एक महीने पहले ही वैक्सीनेशन शुरू हो गया था, लेकिन वो सबसे ज्यादा डोज लगाने के मामले में हमसे पीछे है.

Advertisement
X
भारत में अब वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली है. (फाइल फोटो-PTI)
भारत में अब वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में 16 जनवरी से शुरू हुआ वैक्सीनेशन
  • यूके-यूएस में दिसंबर से लगने लगी थी वैक्सीन
  • साढ़े 5 महीनों में भारत ने 32.36 करोड़ डोज दिए
  • अमेरिका में अब तक 32.33 करोड़ डोज ही लगे

भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू हुआ था. सरकार का कहना है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम है. तब से अब तक इस अभियान को शुरू हुए साढ़े पांच महीना का वक्त गुजर चुका है और अब तक भारत में 32.36 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुके हैं. जबकि, अमेरिका और ब्रिटेन में भारत से पहले ही वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया था, उसके बावजूद वहां अब तक इतने ज्यादा डोज नहीं लगे. अमेरिका में 32. 33 करोड़ तो ब्रिटेन में 7.67 करोड़ डोज ही लगे हैं.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि 28 जून तक भारत में 32.36 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं, जो अमेरिका से भी ज्यादा हैं. अमेरिका में अब तक 32.33 करोड़ डोज ही नहीं लगे हैं. जबकि, वहां हमसे एक महीने पहले से ही वैक्सीनेशन शुरू हो गया था.

अमेरिका में 14 दिसंबर तो ब्रिटेन में 7 दिसंबर से ही वैक्सीनेशन शुरू हो गया था, लेकिन अभी भी वहां 32.36 करोड़ से ज्यादा डोज नहीं लगाए गए हैं. सबसे तेज वैक्सीन लगाने के मामले में भारत न सिर्फ अमेरिका और ब्रिटेन बल्कि इटली, जर्मनी और फ्रांस जैसे विकसित देशों को भी पछाड़ चुका है.

सबसे तेज वैक्सीनेशन में बड़े देशों को भारत ने पछाड़ा

देश     वैक्सीनेशन शुरू अब तक कितनी डोज लगी
ब्रिटेन     8 दिसंबर 2020 7.67 करोड़+
अमेरिका     14 दिसंबर 2020 32.33 करोड़+
इटली 27 दिसंबर 2020 4.96 करोड़+
जर्मनी     27 दिसंबर 2020 7.14 करोड़+
फ्रांस     27 दिसंबर 2020 5.24 करोड़+
भारत     16 जनवरी 2021 32.36 करोड़+

(सोर्सः mohfw.gov.in)
(आंकड़े 28 जून की सुबह 8 बजे तक)

Advertisement

'मेरी 100 साल की मां ने भी लगवाया टीका', वैक्सीन पर अफवाहों को PM मोदी ने किया खारिज

वैक्सीन की कमी के बीच तेजी से पार किया आंकड़ा
देश में दूसरी लहर के दौरान जब संक्रमण तेजी से फैल रहा था, तब वैक्सीन की किल्लत सामने आई थी. कई राज्यों में वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो गए थे. यहां तक कि वैक्सीनेशन की रफ्तार भी एकदम सुस्त पड़ गई थी. उसके बावजूद भारत ने सबसे तेजी से 32.36 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इतना ही आंकड़ा पार करने में अमेरिका को 196 दिन का वक्त लग गया, जबकि भारत ने इतने ही डोज 163 दिन में लगा दिए. 

हालांकि, अगर आबादी के लिहाज से देखा जाए तो भारत अभी कहीं ज्यादा पीछे है और वो इसलिए क्योंकि भारत की आबादी अमेरिका और बाकी देशों की तुलना में कहीं ज्यादा है. ब्लूमबर्ग के वैक्सीन ट्रैकर के मुताबिक, अमेरिका में अब तक आधी से ज्यादा आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि वहां की 46% आबादी को दोनों डोज दिए जा चुके हैं. वहीं भारत में अब तक 20% आबादी को ही वैक्सीन लगी है और उसमें से भी सिर्फ 4% के करीब लोगों को ही दोनों डोज लगे हैं.

Advertisement

अमेरिका-ब्रिटेन की 50% आबादी को वैक्सीन की एक डोज लगी

देश     पहली डोज दूसरी डोज वैक्सीनेट आबादी
अमेरिका 54.0%  46.1% 50.5%
ब्रिटेन     66.3% 48.6% 57.5%
जर्मनी   53.4% 34.8% 43.0%
इटली     55.0% 29.3% 41.1%
फ्रांस     51.5% 32.8% 40.5%
भारत 19.4% 4.1% 11.8%

(सोर्सः ब्लूमबर्ग वैक्सीन ट्रैकर)

भारत में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन महाराष्ट्र-यूपी में
देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है. यहां अब तक 3.11 करोड़ लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है. इनमें से 60.14 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्हें दोनों डोज दी जा चुकी है. दूसरे नंबर पर यूपी है, जहां अब तक 3.04 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, जिसमें से 43.25 लाख को दोनों डोज लग चुकी हैं. तीसरे नंबर पर गुजरात है, जहां के 1.95 करोड़ लोगों को पहली डोज और 5.87 लाख को दोनों डोज लग चुकी है.

देश में अब बढ़ रही वैक्सीनेशन की रफ्तार
देश में 21 जून से वैक्सीनेशन की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने ले ली है. उसके बाद से ही वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी आई. हालांकि, रविवार को वैक्सीनेशन की रफ्तार में काफी गिरावट देखी गई. रविवार को देश में 17.21 लाख डोज ही लगाई गई, जबकि उससे पहले शनिवार को 64 लाख से ज्यादा डोज लगाई गई थी. 

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक हेल्थकेयर वर्कर्स में 1.01 करोड़ को पहली और 72.07 लाख को दोनों डोज लग चुकी है. वहीं, फ्रंटलाइन वर्कर्स में 1.74 करोड़ को पहली और 93.99 लाख को दोनों डोज दी जा चुकी है.

इसी तरह से 18 से 44 साल के 8.46 करोड़ लोगों को एक और 19.01 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुकी है. 45 से 59 साल के 8.71 करोड़ को पहली और 1.48 करोड़ को दोनों डोज दी जा चुकी है. इनके अलावा 60 साल से ऊपर के 6.75 करोड़ को पहली और 2.34 करोड़ को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement