scorecardresearch
 

राहत की खबर: जल्द फिर से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, सीरम इंस्टीट्यूट की तैयारी पूरी

देश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल फिर शुरू किया जाएगा. DCGI की ओर से सीरम इंस्टीट्यूट को इसकी इजाजत मिल गई है.

Advertisement
X
देश में फिर शुरू होगा वैक्सीन का ट्रायल (सांकेतिक तस्वीर)
देश में फिर शुरू होगा वैक्सीन का ट्रायल (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में फिर शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल
  • DCGI से दी गई है मंजूरी

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच राहत की खबर सामने आई है. देश में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल का फेज 2 और फेज 3 जल्द ही शुरू किया जाएगा. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की ओर से पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को ट्रायल फिर शुरू करने की अनुमति दी है. 

नई अनुमति के तहत हर अस्पताल में एथिक्स कमेटी द्वारा सभी ट्रायल का अध्ययन किया जाएगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा सकती है कि अगले 15 दिनों में ही ट्रायल फिर शुरू हो सकता है. 

आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन के ट्रायल पर पहले ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने रोक लगाई थी. उसके बाद भारत में DCGI ने भी सीरम इंस्टीट्यूट को ट्रायल रोकने को कहा था. अभी देश के 17 बड़े अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन के फेज 2, फेज 3 के ट्रायल किए जा रहे हैं. इस दौरान करीब 1600 वॉलिंटियर्स ने इस ट्रायल में हिस्सा लिया. 

पुणे के भारती रिसर्च हॉस्पिटल की वरिष्ठ डॉक्टर सोनाल पालेकर के मुताबिक, यहां पर 34 वॉलिंटियर्स को ऑक्सफोर्ड-एक्सट्राजेनेका की वैक्सीन के डोज़ दिए गए हैं. अब अस्पताल की नज़र इसके नतीजे पर है. हालांकि, अभी तक किसी भी मरीज को कोई दिक्कत नहीं आई है. 

आपको बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन विकसित की गई है. 

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का अत्याधुनिक प्लांट, पुणे के मंजरी इलाके में 50 एकड़ में फैला है. यहां एक मिनट में 500 वैक्सीन की डोज तैयार की जाती हैं, जबकि एक साल में 150 करोड़ तक डोज तैयार की जा सकती हैं. गौरतलब है कि देश में वैक्सीन बनाने को लेकर कई स्तर पर काम किया जा रहा है.

बीते दिनों ही एक एजेंसी ने रूस की वैक्सीन भारत में बनाने के लिए समझौता किया है. रूस की स्पुतनिक वी वैक्सीन की करीब 30 करोड़ डोज भारत में बनाई जाएंगी. एक बार मंजूरी मिलने के बाद इनका प्रोडक्शन शुरू होगा, जिसमें से दस करोड़ भारतीयों के लिए होंगी.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement