scorecardresearch
 

कम हो रहा कोरोना का असर, 33 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में 20 हजार से कम एक्टिव केस

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate of Covid) में गिरावट आने के साथ मरीजों के ठीक होने की दर (Recovery Rate) में बढ़ोतरी हो रही है. भारत में अब कोरोना के लगभग 3 लाख एक्टिव केस हैं.

Advertisement
X
Coronavirus, Covid-19 Latest Update Today 20 December 2020 (फाइल फोटो)
Coronavirus, Covid-19 Latest Update Today 20 December 2020 (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ के पार
  • रिकवरी दर बढ़ने से भारत में घटा कोरोना मरीजों का ग्राफ
  • देश में अब तक 95 लाख से अधिक कोरोना मरीज हुए ठीक

भारत में जहां कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंच गया है तो वहीं, संक्रमण की रफ्तार पर अब ब्रेक भी लगता दिखाई दे रहा है. देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate of Covid) में गिरावट आने के साथ मरीजों के ठीक होने की दर (Recovery Rate) में बढ़ोतरी हो रही है. भारत में अब कोरोना के लगभग 3 लाख एक्टिव केस हैं.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 95.50 लाख से अधिक कोरोना मरीज इस महामारी (Covid-19) से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं. भारत में लगातार कोरोना के नए पॉजिटिव मामलों में कमी आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 मृत्यु दर में भी गिरावट आई है, जिससे डेथ रेट अब सिर्फ 1.45 प्रतिशत है. 

देखें: आजतक LIVE TV


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के  33 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में 20 हजार से कम एक्टिव केस हैं. जबकि केरल और महाराष्ट्र इन दोनों राज्यों में देश के कुल एक्टिव मामलों के 40 फीसदी मरीज हैं. 

पिछले 24 घंटे में 2600 से अधिक नए कोरोना केस 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,624 नए केस सामने आए हैं. जबकि 341 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं इस दौरान 29,690 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा.

Advertisement
  • देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या   1,00,31,223
  • भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा    1,45,477
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या    95,80,402
  • देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या    3,05,344

दिल्ली में तेजी से बढ़ा रिकवरी रेट
दिल्ली में शनिवार को बीते 4 महीनों में सबसे कम एक्टिव कोरोना मामले दर्ज हुए. इससे भी बड़ी बात ये कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर अब तक के सबसे कम स्तर 1.3 फीसदी पर पहुंच चुकी है. दिल्ली में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 1.68 फीसदी है जो अब तक का सबसे कम स्तर पर है. दिल्ली में रिकवरी रेट 96.65 फीसदी पहुंच चुका है.

यूपी में भी थमी संक्रमण की रफ्तार
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कमजोर हो गई है. पिछले 24 घंटे में 1226 नए कोरोना केस सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक हाथरस और कौशांबी में एक भी मरीज नहीं मिला है.

वहीं, राज्य के 62 जिलों में पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. यूपी के 24 जिलों में 5 या उससे कम मामले  सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट (Covid Recovery Rate) 95.5 पहुंच गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement