भारत में जहां कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंच गया है तो वहीं, संक्रमण की रफ्तार पर अब ब्रेक भी लगता दिखाई दे रहा है. देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate of Covid) में गिरावट आने के साथ मरीजों के ठीक होने की दर (Recovery Rate) में बढ़ोतरी हो रही है. भारत में अब कोरोना के लगभग 3 लाख एक्टिव केस हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 95.50 लाख से अधिक कोरोना मरीज इस महामारी (Covid-19) से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं. भारत में लगातार कोरोना के नए पॉजिटिव मामलों में कमी आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 मृत्यु दर में भी गिरावट आई है, जिससे डेथ रेट अब सिर्फ 1.45 प्रतिशत है.
देखें: आजतक LIVE TV
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के 33 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में 20 हजार से कम एक्टिव केस हैं. जबकि केरल और महाराष्ट्र इन दोनों राज्यों में देश के कुल एक्टिव मामलों के 40 फीसदी मरीज हैं.
#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 20, 2020
33 States and UTs have less than 20,000 Active Cases.
Kerala & Maharashtra together account for 40% of total #COVID19 active cases. pic.twitter.com/5hyUcED3f4
पिछले 24 घंटे में 2600 से अधिक नए कोरोना केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,624 नए केस सामने आए हैं. जबकि 341 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं इस दौरान 29,690 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा.
दिल्ली में तेजी से बढ़ा रिकवरी रेट
दिल्ली में शनिवार को बीते 4 महीनों में सबसे कम एक्टिव कोरोना मामले दर्ज हुए. इससे भी बड़ी बात ये कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर अब तक के सबसे कम स्तर 1.3 फीसदी पर पहुंच चुकी है. दिल्ली में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 1.68 फीसदी है जो अब तक का सबसे कम स्तर पर है. दिल्ली में रिकवरी रेट 96.65 फीसदी पहुंच चुका है.
यूपी में भी थमी संक्रमण की रफ्तार
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कमजोर हो गई है. पिछले 24 घंटे में 1226 नए कोरोना केस सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक हाथरस और कौशांबी में एक भी मरीज नहीं मिला है.
वहीं, राज्य के 62 जिलों में पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. यूपी के 24 जिलों में 5 या उससे कम मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट (Covid Recovery Rate) 95.5 पहुंच गया है.