scorecardresearch
 

देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच राहत की खबर, इन 13 राज्यों में 24 घंटे में नहीं गई कोई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना महामारी से एक भी मौत नहीं हुई है. इनमें ओडिशा, असम, लद्दाख, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, नगालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.

Advertisement
X
Coronavirus, Covid-19: 13 States/UTs report No death in the last 24 hours
Coronavirus, Covid-19: 13 States/UTs report No death in the last 24 hours
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 89,129 केस
  • भारत में 24 घंटे में कुल 714 कोरोना मरीजों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार जारी है. भारत में शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 89 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 700 से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हुई है. महाराष्ट्र कोरोना महामारी (Covid-19) से सबसे ज्यादा प्रभावित है. जहां एक दिन में 47 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस बीच राहत की खबर ये है कि देश के 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है.

Advertisement


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना महामारी से एक भी मौत नहीं हुई है. इनमें ओडिशा, असम, लद्दाख, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, नगालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.


आठ राज्यों से आए कोरोना के 81.42 नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 8 राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है. शनिवार को रिपोर्ट कुल मामलों में से 81.42 फीसदी नए मरीज इन्हीं प्रदेशों से हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इन आठ राज्यों में, महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश शामिल हैं.

भारत में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 6,58,909 पहुंच गई है. जो कुल मामलों का 5.32 प्रतिशत है. देश में कोरोना संक्रमण के 77.3 प्रतिशत एक्टिव केस पांच राज्यों से हैं. जिसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और पंजाब शामिल है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement