scorecardresearch
 

कोरोना: देश में 97.44% रिकवरी दर, 40 हजार से नीचे नए केस, 167 दिन बाद सबसे कम मौतें

Covid-19 In India: देश में बीते एक दिन में कोविड-19 के 38,948 नए मामले सामने आए हैं जबकि 219 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 167 दिन में सामने आए संक्रमण से मौत के ये सबसे कम मामले हैं. 

Advertisement
X
Coronavirus in India Latest Updates Today 6 September 2021
Coronavirus in India Latest Updates Today 6 September 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले 24 घंटें में आए 38,948 नए कोरोना केस
  • देश में वर्तमान कोरोना रिकवरी दर 97.44%
  • देश में 4 लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव केस

Coronavirus in India: भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एवं कोविड मरीजों के मरने की संख्या को लेकर मामूली राहत है. देश में बीते एक दिन में कोविड-19 के 38,948 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले एक हफ्ते की तुलना में काफी कम हैं. दरअसल, बीते सप्ताह में प्रतिदिन कोरोना के 40 से 45 हजार के बीच नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

Advertisement

देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,30,27,621 हो गई है. वहीं, 219 और कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,40,752 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 167 दिन में सामने आए संक्रमण से मौत के ये सबसे कम मामले हैं. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 43,903 कोरोना मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. जिसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट की तुलना में रिकवरी रेट (Recovery Rate) यानी मरीजों के ठीक होने की दर में इजाफा हुआ है. देश भर में अभी तक कुल 3,21,81,995 कोविड मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 4,04,874 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.23 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में कुल 5,174 कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.44 प्रतिशत है.

Advertisement
Daily Covid Cases in India (DIU Report)

भारत में कोविड-19 मृत्यु दर भी घटकर 1.33 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में 23 मार्च को एक दिन में कोविड-19 से 199 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.58 प्रतिशत है. जो पिछले 73 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है. इसके अलावा दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.76 प्रतिशत है.

दिल्ली में कोरोना को लेकर राहत 
कोरोना वायरस की तीसरी लहर की टेंशन के बीच दिल्ली में नए कोरोना केस में आ रही गिरावट राहत देने वाली है. दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं, लगातार पांचवें दिन भी किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में दूसरी लहर के दस्तक देने के बाद से यह 24वां दिन है, जब संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई.


 

Advertisement
Advertisement