scorecardresearch
 

केरल में 103 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, 20 दिन बाद लौटे घर

इस मरीज का नाम पुराकट्ट वीट्टिल परीद है जो अलुवा के रहने वाले हैं. परीद का कोच्चि में गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. 20 दिन पहले इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मंगलवार को पूरी तरह ठीक होने के बाद इन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (PTI)
सांकेतिक तस्वीर (PTI)

Advertisement

  • केरल में कोरोना के मामलों में वृद्धि जारी
  • मंगलवार को 1,758 मामले सामने आए

केरल में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक अच्छी खबर आई है. यहां 103 साल के एक कोरोना मरीज ने बीमारी को पूरी तरह मात दे दी है. इस बुजुर्ग मरीज का रिकवर होना केरल के लिए बड़ी खुशखबरी है. हाल के दिनों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बुजुर्ग मरीज का रिकवर होना अच्छे संकेत माने जा रहे हैं.

इस मरीज का नाम पुराकट्ट वीट्टिल परीद है जो अलुवा के रहने वाले हैं. परीद का कोच्चि में गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. 20 दिन पहले इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मंगलवार को पूरी तरह ठीक होने के बाद इन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई.

प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि परीद की रिकवरी पूरे केरल के लिए बड़ी उपलब्धि है. शैलजा ने कहा, मेडिकल कॉलेज के हेल्थ वर्कर्स और उनकी ओर से की गई देखभाल का नतीजा है कि मरीज ठीक हो गए. यह अस्पताल के हेल्थ वर्कर्स की निष्ठा को दर्शाता है. परीद के इलाज में जितने लोग शामिल रहे, मैं उनके कार्यों की सराहना करती हूं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

परीद हालांकि कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं थे. 'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, इलाज के दौरान 12 सदस्यों का एक मेडिकल बोर्ड परीद की तबीयत पर नजर रख रहा था. केरल में इससे पहले भी कई बुजुर्ग कोरोना को मात दे चुके हैं. कुछ दिन पहले 105 साल की एक बुजुर्ग महिला इस बीमारी से रिकवर हुई थी. उससे पहले 93 और 88 साल के एक दंपति ने कोरोना को मात दी थी. केरल में सबसे ज्यादा उम्र के रिकवर हुए मरीजों में इनके नाम दर्ज है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

केरल में हाल के दिनों में कोरोना के मामले लगातार बढ़े हैं. पिछले दो हफ्ते में देखें तो कई पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. मंगलवार को केरल में कोरोना के 1,758 मामले सामने आए. इसी के साथ पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 47,898 पर पहुंच गई.

Advertisement
Advertisement