एक ओर जहां कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है, वहीं दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली से सोमवार को एक राहत भरी खबर सामने आई. दिल्ली में कोरोना संक्रमण घटकर अब पिछले 6 महीनों के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है. जी हां, 27 मई के बाद दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण के सबसे कम नए मामले सामने आए हैं.
आपको बता दें कि 26 मई 2020 को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 412 नए केस रिपोर्ट किए गए थे. जबकि आज सिर्फ 564 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसके साथ ही सोमवार को दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या भी पिछले 6 महीनों में सबसे कम रिकॉर्ड की गई. देश की राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर अब घटकर 0.98 हो गई है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में जहां कोरोना के 564 नए केस रिपोर्ट हुए तो वहीं 959 कोरोना मरीज डिस्चार्ज भी किए गए. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 6,23,415 हो गया. जबकि दिल्ली में कोरोना की जंग जीतकर ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 6,06,644 हुआ. दिल्ली में इसी दौरान 21 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना की वजह से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा बढ़कर 10,474 हो गया.
सोमवार को दिल्ली ने कोरोना वायरस से अपनी लड़ाई में एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया. दिल्ली में पहली बार कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 97.3 फीसदी हो गई. जानकारी के मुताबिक राज्य में यह अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी दर है. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों के मामले में भी दिल्ली ने खुशखबरी दी है.
देखें: आजतक LIVE TV
दिल्ली में सोमवार को एक्टिव मरीजों का सबसे कम स्तर रिकॉर्ड किया गया. अब दिल्ली में केवल 1.01 फीसदी एक्टिव मरीज ही बचे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 6297 रिकॉर्ड की गई है. इनमें से 3153 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि बाकियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. यहां बता दें कि 22 मई को दिल्ली में 6214 एक्टिव मरीज थे जबकि आज 6297 एक्टिव मरीज हैं.
पिछले 24 घंटों के भीतर दिल्ली में कुल 57,463 कोरोना टेस्ट हुए. जिनमें से 32,484 टेस्ट आरटी-पीसीआर थे जबकि 24,979 एंटीजन टेस्ट थे. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 84,08,511 हो गया. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने यह भी बताया कि दिल्ली में कोरोना डेथ रेट फिलहाल 1.68 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा दिल्ली में कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 4563 है.