scorecardresearch
 

लॉकडाउन में दिल्ली पुलिस की अनोखी पहल, गरीबों को ऐसे दिला रही राशन

दिल्ली में कोरोना लॉकडाउन के दौरान नरेला थाना, करीब 7000 लोगों के ई-कूपन जनरेट कर चुका है और गरीबों को इसके जरिये राशन भी मिल चुका है.

Advertisement
X
नरेला में ई-कूपन निकालने में मदद कर रही दिल्ली पुलिस (फोटो-PTI)
नरेला में ई-कूपन निकालने में मदद कर रही दिल्ली पुलिस (फोटो-PTI)

Advertisement

  • दिल्ली के नरेला इलाके में पुलिस की अनोखी पहल
  • ई-कूपन निकालने के लिए रखे 5 कंप्यूटर के जानकार

कोरोना लॉकडाउन में दिल्ली पुलिस नरेला इलाके में ऐसे 5 लोगों की मदद ले रही है जो कंप्यूटर चलाना जानते हैं. ये लोग गरीब लोगों के लिए ई-कूपन तैयार कर रहे हैं. क्योंकि जो लोग टेक्नोलॉजी से परिचित नहीं हैं उन्हें इसकी वजह से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

कोरोना लॉकडाउन के दौरान नरेला थाना करीब 7000 लोगों के ई-कूपन जनरेट कर चुका है और उन्हें इसके जरिये राशन भी मिल चुका है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दरअसल, जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं थे, उनके लिए दिल्ली सरकार ने ई-कूपन के जरिये राशन देने का इंतजाम किया था. लेकिन जो लोग कंप्यूटर चलाना नहीं जानते थे, उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा था. इसके मद्देनजर नरेला पुलिस ने इलाके के लोगों के साथ मिलकर इस अनोखी पहल की शुरुआत की और अब इससे करीब करीब 29 हजार लोगों को फायदा मिला है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बाकायदा नरेला थाने में दिल्ली पुलिस द्वारा नियुक्त लोग बैठे होते हैं और वह हर एक गरीब लोगों का ई-कूपन तैयार कर रहे हैं और उन्हें दे रहे हैं. एससीपी नीरव पटेल ने बताया कि इस पहल से नरेला इलाके के पॉकेट 1-8, स्वतंत्र नगर, कुरेनी गांव में रहने वाले तमाम लोगों को फायदा मिल रहा है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

यह कहा जाए कि दिल्ली पुलिस सरकारी राशन दिलाने के लिए खुद गरीबों के लिए ई-कूपन तैयार कर रही है और वह भी अपने खर्चे पर यह वाकई काबिले तारीफ है.

Advertisement
Advertisement