scorecardresearch
 

उड़ान भरने को फिर तैयार देश, एअर इंडिया समेत कई एयरलाइंस ने शुरू की बुकिंग

देश में 25 मई से एक बार फिर घरेलू विमान सेवा शुरू हो रही है. इस बीच अब कई एयरलाइंस ने बुकिंग शुरू कर दी है, एअर इंडिया ने भी इसकी जानकारी दी.

Advertisement
X
फिर उड़ान भरने को तैयार देश (फोटो- पीटीआई)
फिर उड़ान भरने को तैयार देश (फोटो- पीटीआई)

Advertisement

  • घरेलू हवाई उड़ान शुरू करने को तैयार देश
  • एअर इंडिया समेत कई एयरलाइंस ने बुकिंग शुरू की

देश में पिछले करीब दो महीने से लॉकडाउन लागू है और अब धीरे-धीरे छूट दी जा रही है. 25 मई से देश में कुछ हद तक हवाई सेवा शुरू हो रही है, ऐसे में अब टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है. एअर इंडिया की ओर से शुक्रवार को ट्वीट किया गया कि हमारी सेवा के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई है.

एअर इंडिया की ओर से इसके लिए वेबसाइट की जानकारी दी गई, साथ ही कहा गया कि कस्टमर केयर पर बात भी की जा सकती है. शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे से टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

सिर्फ एअर इंडिया ही नहीं, बल्कि अन्य सभी एयरलाइंस की ओर से बुकिंग सेवा शुरू कर दी गई है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने गुरुवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घरेलू उड़ानों के बारे में जानकारी दी थी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सरकार की ओर से अभी एक तिहाई विमानों को ही उड़ान की इजाजत दी गई है, जिसके लिए अगस्त तक टिकट का दाम भी फिक्स कर दिया गया है. साथ ही यात्रियों के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन करना जरूरी होगा. अभी देश के रूट को सात सेक्शन में बांटा गया है, जिनमें मेट्रो टू मेट्रो और मेट्रो टू नॉन मेट्रो शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होगी.

सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक,

• यात्रियों को फ्लाइट के वक्त से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा.

• हर किसी को आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी होगा.

• जिनकी फ्लाइट को चार घंटे हैं, उन्हें ही एयरपोर्ट पर एंट्री मिलेगी.

• यात्रियों को मास्क, ग्लव्स पहनना जरूरी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी जरूरी.

• इसके अलावा एयरपोर्ट, विमान के कर्मचारियों को पीपीई किट पहनना होगा.

Advertisement

• फ्लाइट के अंदर भी कई तरह की सतर्कता बरती जाएगी.

Advertisement
Advertisement